kisi ki yaad me dard bhari shayari: जब कभी किसी इंसान से झगड़ा होता है या ब्रेकअप होता है, तो उस इंसान की याद बहुत सताती है। उनका छोड़ जाना एक बड़ा दर्द बन जाता है। यह दर्द हमारी ज़िंदगी में गहराई से असर डालता है। जब हमें उनकी याद आती है, तो दर्द और बढ़ जाता है। शायद आपके जीवन में भी कोई ऐसा इंसान होगा, जो आपको छोड़कर चला गया हो। उनकी याद से आपको भी बहुत दुख होता होगा।
इस दर्द को बयां करने के लिए आप किसी की याद में दर्द भरी शायरी खोजते हुए यहां आए हैं। इस लेख में हमने आपके लिए खास शायरी साझा की है। अगर आपको भी किसी की याद आती है, तो यह शायरी आपके लिए है। kisi ki yaad me dard bhari shayari से आप अपने दुःख को थोड़ा कम कर सकते हैं। आप इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर अपने दोस्तों और परिवार को अपने मन की बात बता सकते हैं।
Kisi ki yaad me dard bhari shayari
कुछ खूबसूरत पलों की
महक सी हैं तेरी यादें
सुकून ये भी हैं कि
ये कभी मुरझाती नहीं हैं !!!
अब आता नहीं मैं
किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई…!!!
यादों के सपर्श बड़े अजीब होते है कोई भी ना हो पास फिर भी ये बहुत करीब होते है….!!
वजह तो कोई नही,
मगर अब हर टाइम,
मन उदास, दिल परेशान
और दिमाग खराब रहता है..!!!
अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर
सो जाऊँ तो उठा देती हैं ,जाग जाऊँ तो रुला देती हैं !!!
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे
मिलने का इंतजार करती है..!!!
किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line
कोई हमारा भी था,
अभी कल की ही तो बात है..!!!
जिसने सवारा था ये जहां,
वही उजड़ गया,
पहले पौधे लगाए फिर उन्हें उखाड़ गया..!!!
वफा की बाते अब ना कीजिए हमसे,
हमने एक उम्र गवा दी है वफाई करके..!!!
पल पल का इंतजार
हमे बेहाल कर देता है,
पता नहीं तुम्हे कब फुरशत मिलेगी
हमे याद करने की..!!!
इस तरह याद आकार
बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है
पास नही हो तुम..!!!
मैं अगर सब जैसा होता,
तो यकीन मानो इतना परेशान नहीं होता..!!!
मैने उसको पाने की चाहत में
उसे इतना तड़पाया इतना तड़पाया,
के आज उसे हमेशा के लिए खो दिया..!!!
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
न हम रहे दिल लगाने के काबिल,
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,
लगे उसकी यादों के
जो ज़ख़्म दिल पर,
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।।
आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे.!!!
मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने..!!!
रात भर इंतजार किया उसके जवाब का,
सुबह एहसास हुआ, जवाब ना आना भी तो एक जवाब है..!!!
जब भी आइने को निहार के देखता हूँ
खुद के साथ तुझको हर बार देखता हूँ
ये इश्क नहीं तो
फिर और क्या है
मेरे ख़्वाबों में बस तेरा ही चेहरा है ।।
तुम्हारी साँसों से है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
तुम्हारी यादों के सहारे है जीना हमारा।।
दुःख दर्द भरी शायरी
उसके यादों के सितारे में चमक आ गयी
फिर मोहब्बत के बहारों में
चमक आ गयी
मेरे दिल के आँगन में कोई तो गुल खिला है
उसके आने से गुलों में फिर महक आ गयी ।
यूं तो भूले हैं
हमने लोग कई ,
पहले भी बहुत से
पर तुम जितना कोई उनमें से
याद नहीं आया
तुम क्या जानो
मैं खुद से शर्मिंदा हूं,
छूट गया है साथ तुम्हारा,
फिर भी जिंदा हु..!!!
उजाले अपनी यादो के
हमारे साथ भी रहने दो,
ना जाने किस गली मैं ज़िंदगी की शाम हो जाए|
आज फिर से उसकी याद आ गई”,,🙃🤞
जब नाई ने पूछा और कितना काटूं सर ..☹️😔
एक शक्स मुझे अपने
यादों का गुलाम करके गया…
मेरी रातों की नींदों को वो हाराम करके गया !!😔
बादलो से कह दो
जरा सोच समझकर बरसे, 🌥
अगर मुझे उसकी याद आ गयी
तो मुकाबला बराबरी का होगा ।
जब वो गए हैं हमसे मुलाकात करके
दिल की सूनी धडकनों में जज्बात भरके
गमसुम हो गया हूँ
कुछ होश नहीं है
दिन रात कट रहे हैं
बस तुझे याद करके।।
एक हम ही हैं तेरी यादों के मरीज़
तेरी सूरत के तेरी बातों, के मरीज़
घर में ना होके भी, दिखते हो तुम
कम नींद ज़्यादा ख्वाबों के मरीज़
तसवीर रखते हैं,तेरी हर वक्त साथ
कुछ तेरे, कुछ किताबों के मरीज़
तनहाई में गुजरता है दिन मेरा
बेचैनी आ के गले लगाता है मुझे
रात भर बरशात कराता है यादें
उसकी तलब आज भी तड़पाता है मुझे
काश कोई ऐसी गजल लिखूँ
तुम्हारी याद में,
तुम ही तुम दिखाई दो
मेरे हर एक अल्फाज़ में!!
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
मंज़र भी बेनूर था फ़िज़ाएं भी बेरंग थी,,,,
बस तुम याद आये
और मौसम सुहाना हो गया……
बेचैनी बढ़ जाएगी
और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे
जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा ।
यादें पागल कर देती है…
बाते पागल कर देती है…
दिन तो खैर निकल जाता है…
राते पागल कर देती है…!!💔🥀🥺
दुःख दर्द भरी शायरी
उसके बिन अब तो जीना
मुहाल हो रहा है
उसकी याद में मेरा बुरा
हाल हो रहा है
अब तो उसके ख्वाबों का ही सहारा है
उसकी दिन -रातों पर बस
हक हमारा है ।।
kisi ki yaad me dard bhari shayari in English
Tum jo chale gaye ho, toh sab kuch adhoora lagta hai,
Har khushi ab dard se milta hai, zindagi ka safar bhoolta hai.
Zakhmon ka kya kehna, yeh toh bas ek nayi kahani hai,
Jise hum apni yaadon ki roshni mein chhupani hai.
Jab se tumhe khoya hai, har raat ka andhera gehra hai,
Meri duniya ka har pal, tumhare bina udaas hai.
Yaadon ka bojh dil pe hai, har pal unka khayaal hai,
Tumse juda hokar jeena, ek dard bhari misaal hai.
Tumse judai ka gham sabse gehra hai,
Har subah tumhara intezaar sabse pehchaana hai.
Tum chhod gaye ho humein, par tumhari yaad kabhi nahi chhup sakti,
Dil ke kone mein tum ho, jahan bhi jaaun yeh kahani nahi ruk sakti.
Tumhi se thi meri har khushi, tumhi se tha mera jeene ka sabab,
Aaj tum nahi ho, toh dil mein bas ek khali sa raasta hai.
Tumhaari yaadon ki saanjh hai ab tak, har shaam gham bhari lagti hai,
Dil ki har ek dhadkan mein, tumhi ki aawaaz sunayi deti hai.
Jab tak tum saath the, sab kuch theek tha,
Tum chale gaye aur sab kuch toota, bas ek khaali tha.
Tumhaare bina sab kuch bekar ho gaya,
Meri rooh ki chaah ab bas tumse milne ki hai.
और भी बेहतरीन शायरी आपके लिए:
Final Thoughts
मुझे लगता है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई दर्द भरी शायरी आपको पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको अच्छी लगी है, तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। आप यह भी बता सकते हैं कि इन शायरियों में से कौन सी शायरी आपको सबसे ज्यादा पसंद आई। इस याद भरी दर्द शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, ताकि अगर वे भी किसी को याद करते होंगे, तो उन्हें यह शायरी बहुत पसंद आएगी।