Best 300+ Gf के लिए रोमांटिक शायरी | Girlfriend ke liye romantic shayari in hindi

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से सच्चा प्यार करते हैं, तो उसे खुश रखना बहुत जरूरी है। आप चाहते हैं कि वह हमेशा आपसे खुश रहे और आपका प्यार करती रहे।

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को रोमांटिक शायरी भेजना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में हमने आपके लिए Gf के लिए रोमांटिक शायरी साझा की है।

यहाँ 100 से ज्यादा Girlfriend ke liye romantic shayari in hindi दी गई हैं, जो सच्चा प्यार करने वालों को बहुत पसंद आएंगी। मुझे यकीन है कि आप भी इसी कारण इस लेख तक पहुंचे हैं।

आपकी खोज यहाँ खत्म होती है। हमने बहुत सारी अच्छी शायरी लिखी है जो आपकी गर्लफ्रेंड को खुश कर देगी।

इन शायरियों को आप अपनी प्रेमिका को भेज सकते हैं। जब वह ये शायरी पढ़ेगी, तो निश्चित रूप से खुश हो जाएगी।

तो, अपनी प्रेमिका को ये रोमांटिक शायरी भेजने में देर न करें!

Girlfriend ke liye romantic shayari

10054123

ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं !

20054123

कई दफा खुद से बढ़कर,
किसी से तुम मोहब्बत करते हो।
इतने सस्ते हो जाते हो तुम,
कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।

30054123

रख के तेरे लब पर लब
सब शिकायतें मिटा देंगे

40054123

कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है..!

50054123

सरहद नहीं हम जो सिर्फ
लकीरों में मिलेंगे,
हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं
दिल के हर कोने में मिलेंगे।।

60054123

ग़र यकीन ना हो तो
बिछड़ के देख लो,
तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में !

70054123

एक आदत सी हो तुम
शायद अब लग सी गई हो मुझे।

80054123

सुनो जान मेरी एक बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं..!

90054123

सुनो तुम खास हो, टाइमपास नहीं।

100054123

दिल में तेरी चाहत है
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है..!

आओ जलने वाले को जलाये
बेबी हम होठों से होठ मिलाये.

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की
ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है..!

कुछ इस अदा से आज वो
पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे
हम नहीं रहे

हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर, हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते हैं।

किसी को सिर्फ
पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में
जगह बना लेना मोहब्बत होती है.

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही
मेरी दुनिया है ।😘

तुम नहीं होते हो तो
बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !

तुम्हारे होंठो में इतनी मिठास
है की उसके आगे डेरी मिल्क
भी बकवास है..

बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे हो कर तो देखो।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

मान जाना यार 4 दिन की जिंदगी है और तू 3 दिन से नाराज है।

ना करूं तुझको याद तो,
खुद की साँसों में
उलझ जाती हूँ मैं,
समझ में नहीं आता की
जिंदगी, सांसो से है
या तेरी यादों से।

जागना भी कुबूल है
रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है
वो नीद में कहां

चूम लूं मैं लबों से
अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी

ना कम होगा
ना कभी खत्म होगा ये
प्यार है जनाब
हर पल होगा और सिर्फ़
तुमसे होगा..!

सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है..!

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।

हर खुशी का मुझको, पता मिला है,
जब से मेरे दिल में, तेरी चाहत का सुकुन मिला है

love shayari😍

कितनी भी पल गुज़ार लूँ तेरी
बाहों में हर साँस यही कहती
है की दिल अभी भरा नहीं.!

एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश,
की भीगू तेरे साथ

हमने मोहब्ब्त का भरम,
सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस,
नाम छुपा रक्खा है..!!!

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम..!

अब नींद नहीं आती अकेले तुम
आ जाओ न जान घर हमारे..

प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी ,
तेरी चाहत पाने के बाद
हर रंग से मोहब्बत हो गई,

मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ारना है

तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है.!

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो
मोहब्बत भी तुम ही हो।

मेरा दिल उतना मेरा नहीं
जितना ये तुम्हारा है.

दिल करता है मेरी जान
“तुझे कच्चा चबा जाऊं”

अजीब किस्सा है जिंदगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे है,
और अपनी की कोई खबर नहीं.!!!

अब नहीं होता सबर मुझे तो
बस आपकी बाहों में सोना है..!!

याद आने की वजह
बहुत अजीब सी है, तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने
एक पल में अपना माना..!!!

लत तेरी ही लगी है, नशा
सरेआम होगा
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ
तेरे नाम होगा..!!

कुछ सोचती हूँ तो
तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलती हूँ तो
तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं
दिल की बात को,
तेरी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है।

gf के लिए रोमांटिक शायरी

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..

मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!!

इन हसीन वादियो ने आज कमाल
कर दिया,
तेरे ओठो की लाली ने
मेरे ओठो को लाल कर दिया।

इश्क में कोई उसूल नहीं होता
है यार जैसा भी हो कबूल
होता है.!!

किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे
गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

तेरे होंठो को मेरे होंठो से
गीला करदु एक बार मौका
दो इन्हे और राशिला करदु..!

चाहे कितने भी नखरे कर ले
मेरी जान kiss तो लेकर रहूंगा.!!

मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का,
मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हु..!!!

तुझसे मिले न थे तो
कोई आरजू न थी
देख लिया तुझे तो
तेरे तलबगार हो गए..

दिखावे के अपनेपन से,
हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!!

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो
मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखो ,
जान न्योछावर कर देंगे तुम्हें मनाने के लिए।

खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,
सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!!

याद नही की वो रूठा था
कि मैं रूठा था,
मगर साथ हमारा जरा सी
बात पर छूटा था..!!!

हर हाल में तेरे होठों पर हंसी लाऊंगा,
तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते
लेकर तुमको बाहों में बेपनाह
मोहब्बत करते..

gf shayari 2 line

मत पूछो कैद गुजरता है हर पल तेरे बिन,
कभी बात करने की हसरत,
कभी देखने की तमन्ना.!!!

उसकी हकीकत जानकर हैरान हुआ मैं,
और वो कहती है ऐसा कुछ नही..!!!

ये जो तुम दिल से
साफ हो ना,
दिमाग वालो से हार जाओगे..!!!

मेरी हर ख्वाहिश हो तुम
मेरी चाहत मेरा प्यार हो तुम
तुम समझ ना पाओ
शायद इस बात को
पर मेरी जिंदगी,
मेरे जीने की वजह हो तुम

कोन कहता है के हम झूट नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!

प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती है
तुझसे दूरियाँ मुझे सजा देती है
रोशनी बनके आयी है तू
मेरी जिंदगी में
तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है

अगर प्यार करना है तो
पैसे से करो,
अगर लत भी लग गई तो करोड़पति बना कर छोड़ेगा..!!!

लम्हा भर आंख सेक लेते है,
उसकी तस्वीर देख लेते हैं…!

मोहब्बत तो दूर की बात है जान,
कोई मेरे जैसा इंतजार भी नही कर सकता..!!!

मेरी बाँहों में बहकने की
सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको

फुर्सत निकाल कर आओगे कभी हमारी महफिल में,
लोटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में..!!!

जी चाहे कि दुनिया की
हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं
तुझे मैं पास बिठाकर

बेहद रोमांटिक शायरी

अपनी हाथो की उंगलियों को
ज़रा सा दिल पर क्या रखा
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी

जरा छू लूँ तुमको कि
मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं
मुझे साये से मोहब्बत है

ये तेरा इश्क बे-खुदी है मेरी,
तुझे पाना ही जिंदगी है मेरी..!!!


मेरे हिस्से में तू रहे बस,
बाकी दुनियां लोगो को मुबारक..!!!

Girl Friend ke liye Romantic Shayari

Tere honthon pe jo muskaan hai,
Woh mere dil ki shayari ka jazbaat hai.

Meri duniya ki har ek khushi tumse hi hai,
Har pal tumhare saath, meri zindagi ka rang hai.

Teri aankhon mein jo chamak hai,
Woh mere sapno ka raaz hai, meri jaan tu mere saath hai.

Dil ki har ek baat, teri muskurahat se khilte hai,
Meri zindagi ka har ek pal, tumhare saath jeene se milte hai.

Tumse milne ki jo khushi hai, woh kisi aur baat mein nahi,
Meri zindagi mein tumhare saath hona, har ek raaste ki saath hai.

Jab se tumhe dekha hai, dil ki har ek baat tumse hi hai,
Meri har ek dua tum tak pahuchti hai, dil ki har ek baat sachai se tumse hi hai.

Tere saath guzarne ki khushi hai,
Har ek pal mein, tum meri duniya ho.

Dil ki har ek baat teri aankhon mein chhupi rehti hai,
Ishq ka rang tumse milke, har ek sukoon paati hai.

Jab se tum meri zindagi mein aaye, har ek din rang liya,
Meri duniya ka har ek raasta, tumse hi saj gaya.

Tum meri zindagi ki sabse khoobsurat kahani ho,
Meri har ek baat tumse hi hai, tum meri jaan ho.

Shayari for GF in English

Tere saath ho toh zindagi ka har ek pal special lagta hai,
Meri duniya tumse hi roshan hoti hai.

Tumhari muskurahat meri har ek thakan mita deti hai,
Tumse milke zindagi ki har ek raah safar ban jaati hai.

Tere saath ho toh har dard bhi mehsoos nahi hota,
Ishq ka rang tumse milke har ek pal sukoon se bharta hai.

Meri zindagi ki har ek subah tumse shuru hoti hai,
Meri raat tumse khatam hoti hai.

Jab tum saath ho, toh duniya ki koi baat mushkil nahi lagti,
Dil se tumhari har ek muskurahat meri jaan ban jaati hai.

Meri zindagi ki khubsurati ka raaz tum ho,
Meri saari duniya tumse hi roshan hoti hai.

Jab se tum mere saath ho, har pal mein khushi ki baat hai,
Meri duniya ka rang tumse hi hai, meri jaan tumse juda hai.

Har ek pal mein teri yaadon ka rang hai,
Meri zindagi ka har ek safar tumse saath hai.

Meri duniya ki sabse khoobsurat baat tum ho,
Tum ho toh meri zindagi mein har ek raah roshan hai.

Tere saath jeene ka har pal ek sapna hai,
Meri duniya ka har ek rang tumse hi sajta hai.

यह भी पढ़े:

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

मतलबी लोग शायरी

दो लाइन सैड शायरी

Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा लिखी गई gf के लिए रोमांटिक शायरी आपको पसंद आई होगी। अगर आप को यह शायरी पसंद आई है तो इसे अपनी gf के साथ अवश्य शेयर करे। साथ ही हमें कॉमेंट में बताएं कि आपको इनमें से सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी।

Leave a Comment