Pyar bhari shayari: प्यार एक बेहद खूबसूरत शब्द है। इसे सुनते ही खुशी का एहसास होने लगता है। हालांकि, प्यार को परिभाषित करना आसान नहीं है। यह एक गहरा एहसास होता है, जो हमारी भावनाओं से जुड़ा होता है। जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो उसकी चिंता करने लगते हैं। हम उसे खुद से भी ज्यादा महत्व देने लगते हैं। जिस शख्स से प्यार होता है, वह हमारे जीवन का सबसे खास व्यक्ति बन जाता है। आजकल, लड़का-लड़की के बीच प्यार आम बात है। जब वे एक-दूसरे से मिलते हैं और बातें करते हैं, तो उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।
जब दोनों अपने दिल की बात कह देते हैं, तो उनका प्यार और गहरा हो जाता है। इसी के चलते वे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बन जाते हैं। अगर उनका प्यार सच्चा होता है, तो वे आगे चलकर शादी भी कर सकते हैं। प्यार भरी जिंदगी में शायरी पढ़ना भी उन्हें बहुत पसंद होता है। आज के इस लेख में हमने Pyar Bhari Shayari प्यार भरी शायरी साझा की है। ये शायरी उन सभी के लिए है जो सच्चा प्यार करते हैं।
जो लोग एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं, वे एक दिन भी बिना एक-दूसरे के नहीं रह सकते। जब बात नहीं होती, तो उनका मन उदास हो जाता है। यही सच्चा प्यार कहलाता है।
गजब प्यार भरी शायरी
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की
मैं नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती ❤️😝❤️
तेरे बाद किसी को
प्यार से न देखा हमने
हमे इश्क़ का शौक है
आवारगी का नही।
निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है…!!
मिला था एक दिल जो तुम पर मार दिया,,,
हजारों भी होते तो भी तुम पर मार देते….!!!!
जो आपका गुस्सा सहन करके भी
आपका ही साथ दे ,
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नहीं कर सकता।
बात कोई स्यानी लिख दूं के,
तेरे पे कहानी लिख दूं के,
मैं खुद ने राजा लिखना चाहूं,
तन्ने मेरी रानी लिख दूं के 😄❤️🥰
माथे की शिकन हो या लबों की हसीं
रूहानी गज़ल सा है महबूब मेरा,
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
वो जो नहीं जानते कुछ भी,
कुछ लोग कहेंगें कहने देना,
बातें हैं जो बीच हमारे,
तुम बीच हमारे रहने देना।
तुम हकीकत बनो मेरी🌻
यह ख्वाब है मेरा
क्या चाहूँ रब से
तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार
तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान
लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना
इश्क़ करने के बाद,
उसने हर नशा सामने लाकर
रख दिया और कहा सबसे बुरी लत
कौन सी हैं मैने कहा तेरे प्यार की।
✨💭💯
तुम समझाओ
तुम समझाती अच्छी लगती हो…♥️🫠🫶।
मांग लूं जो मैं तुम्हें,
टुटते हुए तारे से…….
तो तुम मेरी हो जाओगी क्या…??
कैसे बयान करुँ
अपने मन के यह भाव प्यारे
कोई तो ऐसी भाषा बता
जो सिर्फ तुम और मैं जानें ।
❤️☘
तुम क्या जानो हाल हमारा
एक तो बात बंद ऊपर से
ख्याल तुम्हारा…
प्यार भरी शायरी दो लाइन
जो पंसद है मुझे सब महीनों में
हाँ वही खूबसूरत दिसंबर हो तुम।
जब ठिकाना ही तुम हो
तो खुशियां दुनिया में और कहां ढूंढे!
मैं और तुम के बीच
संतुलन साधता हुआ
“हम” ही तो प्रेम हैं।
उस औरत को कभी मत खोना ,
जिसने तुम्हारे सारे ऐब देखे हों
और फिर भी तुम से मुहब्बत करती हों।
मैं तुम्हें लिखना नही ,
जीना चाहता हूँ
बस तुम मेरे साथ तो चलों…
मैं हम दोनो की अर्थी तक
साथ निभा जाऊंगा.!
नज़र से नज़र मिलाकर
तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र की
हम हर नज़र में आ गए!!!
गहरे प्यार की शायरी
सीधे से सवाल का,,
टेढ़ा सा जवाब हो तुम…!
~💕
तेरा जिक्र छिड़ जाए तो ♥️
मैं पूरा कारवां बतलाने लगता हु ……💯
और तू कितना जिंदा आज भी मेरे अंदर ..👏
इसका यह सबूत है की…..🫶✨
मैं तेरी बातें करते वक्त हकलाने लगता हु…💕
तेरे इश्क़ की और
हिफ़ाज़त नहीं होती,
लोग मेरी आँखो में तेरा
नाम पढ़ लेते हैं..!!
तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे।
वो दूर रह कर इतने
अच्छे लगते है..
सोचो पास होते तो क्या कयामत होती🙈❤️
तुम चाहो तो बात को
आगे बढ़ाया जा सकता हैं
तुम हाँ कर दो तो
मेरे हाथ को तुम्हारा तकिया बनाया जा सकता हैं।
इंतजार में उसके सदियां गुज़ार दूं मैं,
जितनी बार रूठ जाएं उतनी बार मना लूं मैं ।
अगर दे जहर भी तो खुशी खुशी खुद को मार दूं मैं।
वो भुल जाएं अपने सारे दर्द गम इतना उसको प्यार दूं मैं!!
✨💭💯
गम मिले या खुशियां
तुम आधा-आधा कर लेना
मेरी मोहब्बत कभी कम पड़े तो
तुम ज्यादा कर लेना…
पहली बात मुझे तुमसे मोहब्बत है
दूसरी बात हमारे बीच कुछ भी हो जाएं
पहली बात मत भुलना !
खतरनाक प्यार भरी शायरी
मेरी तलाश छोड़कर तुम मुझे महसूस करना
शायद कभी तुम्हे मै
उन पुरानी यादों में मिलूंगा।
हमसे जरा ताल्लुक से बाते किया करो ,,,
हम सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं,,,
हम वो हकीम हैं जनाब
जो लवजों से इलाज किया करते हैं 🥰🥰
दिल में बसाते है तुमको,
अब इश्क का इजहार करना जरूरी है क्या..?
मोहब्बत है तुमसे लिख तो दिया,
अब शोर करके प्यार करना जरूरी है क्या….❣️
मोहल्ले की मोहब्बत का भी
अजीब फसाना है
चार घर की दूरी है और
बीच में सारा जमाना है
प्यारा सा दिल,
मासूम चेहरा,
मीठी से मुस्कान..
ये तो हुई मेरी बात,
और बताओ कैसे हो आप।
Pyar bhari shayari in English
Tumse milke aisa lagta hai, jaise khud se mil gaya hoon,
Dil ki har ek khushi, tumhare saath jeene se mil gaya hoon.
Tum mere paas ho toh, sab kuch perfect lagta hai,
Dil se pyaar karta hoon, tumse har ek pal mein khushiyan milti hai.
Tum meri zindagi ho, tum se pyaar meri saari duniya hai,
Jahan bhi jaaun, har raah bas tumhi ki yaadon se sajti hai.
Tum mere dil ka raaz ho, tumhi se sab kuch pyaara hai,
Meri duniya ki roshni ho tum, har pal mein tumhara saath chaahiye.
Tumhara pyaar mere jeene ka sabab hai,
Har pal, har ghadi, tumhi meri khushi ka asar hai.
Tumse pyaar karna meri saari duniya ka maksad hai,
Dil se tumhe chaha hai, aur ab yeh pyaar sirf tumhara haq hai.
Tumse juda ho kar kuch bhi adhura lagta hai,
Har ek pal, tumhara pyaar bina sab kuch khoya khoya lagta hai.
Jab se tumse mila hoon, dil mein sirf tumhari tasveer hai,
Meri duniya ki roshni ho tum, har ek raah tumhara chehra hi dikhayi deta hai.
Tumhari muskaan meri zindagi ki subah hai,
Har pal tumhara pyaar meri duniya ki shaam hai.
Tum ho toh dard bhi sukoon lagta hai,
Tumhare pyaar mein sab kuch raaz sa lagta hai.
Tum mere sapne ho, tum mere armaan ho,
Tumse pyaar karna meri zindagi ka apna faisla hai.
Chupke se dil mein tumse pyaar karna chahta hoon,
Har pal bas tumhara hi khayal apne saath jeena chahta hoon.
Zindagi ke safar mein tum meri manzil ho,
Tumse pyaar karna meri khushiyon ka silsila hai.
Tum ho toh dil mein sukoon hai, tum ho toh zindagi mein rang hai,
Meri har ek saans mein tumhara pyaar hai, yeh mere dil ka sang hai.
Tumhari har baat mein pyaar ka rang hai,
Dil ki har ek dhadkan tumse juda, bas tumhara hi ang hai.
Final Words
मुझे आशा है कि इस लेख में जो हमने प्याज भरी शायरियां लिखी है वह आप सभी को पसंद आई होगी अगर आपको यह हमारे द्वारा लिखी गई प्यार बड़ी शायरियां पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आप किस शख्स से सबसे ज्यादा प्यार करते हो। आप उस शख्स का नाम कमेंट बॉक्स में लिखकर कमेंट कर सकते हो। अगर आपको भी प्यार भरी शायरियां आती है तो आप उस शायरी को भी लिखकर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो।
दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status