Best 100+ Heart touching Maa shayari | माँ शायरी

इस दुनिया में सबसे ज्यादा साथ देने वाली अगर कोई होती है, तो वह मां है। मां हमेशा अपने बच्चों का साथ देती है। उसे भगवान का रूप माना जाता है।

मां की महिमा को कुछ शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। फिर भी, हमने इस लेख के माध्यम से मां पर बेहतरीन शायरी साझा की है।

अगर आप अपनी मां से प्यार करते हैं, तो यह मां शायरी आपको बहुत पसंद आएगी। इन शायरियों में मां की ममता को महसूस कर सकते हैं।

मुझे यकीन है कि आप भी इस लेख में Maa Shayari खोजते हुए आए हैं। आप अपनी मां के प्रति अपने प्यार को इन शायरियों के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं।

इन शायरियों को पढ़कर आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं। यहाँ आपको माँ शायरी के साथ-साथ Mom Shayari और Maa Status भी मिलेंगे।

इन शायरियों को आप अपनी मां के साथ भी साझा कर सकते हैं। तो, आइए, मां के प्रति अपने प्यार को शब्दों में बयां करें!

बेस्ट माँ शायरी

101458712

जब भीग गया वो सिरहाना मेरा,
मैने मां की गोद को सिरहाना बना लिया।

201458712

इस उदासी का कोई हल निकाल मेरे महादेव
मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है।

301458712

माँ हैं
तो मुमकिन हैं शहंशाह होना ,
माँ के आँचल से बड़ा
दुनियां में कोई साम्राज्य नहीं

401458712

मां ने कहा था कोई तुम्हे अपना राज बताए
तो समझ लेना उसने अपनी इज्जत दे दी

501458712

मां से online नहीं offline
प्यार किया करो
क्योंकि आप, पैदा हुए हो
download नहीं
😊😊

601458712

हर औरत में छुपी
होती है एक मां
जिसको भी देखना तहजीब से देखना❤️

701458712

घेर लेने को मुझे
जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने
माँ की दुआएँ आ गईं

801458712

वो तो लिखा के लाई है
क़िस्मत में जागना
माँ कैसे सो सकेगी कि
बेटा सफ़र में है

901458712

सब छोड़ जाते हैं
गलतियां गिनवा कर.
क्या बात है मां,
मैं तुम्हें बुरा नहीं लगता…

1101458712

जो बाप की कदर करता है
वो कभी गरीब नही होता
और
जो मां की कदर करता है
वो कभी बदनसीब नही होता

2 line heart touching maa shayari

लफ़्ज़ अलग है जज़्बात वही है
माँ ❤️कहो या दुनिया बात वही है..❤️

क्या सीरत क्या सूरत है
वो तो ममता की मूरत है
पाँव छुए और काम हो गया
माँ खुद में शुभ मुहूर्त है।

मां के बाद मां की
जगह खाली है आज तक
घर का हर एक कोना
सवाली है आज तक
गुजरते वक्त के साथ भूल जाएगे दर्द अपने
हमारी ये सोच महज
ख्याली है आज तक।

माँ को लिखने की कला मुझे आती ही नही,
ममता मेरे छोटे से पन्ने मे समाती ही नहीं….🥰✨🌸💫
माँ….😍

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था….
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था..💞🥰😍💫

Heart touching Maa shayari

सब तरह की
दीवानगी से वाकिफ हुए हम…
पर माँ जैसा चाहने वाला जमाने भर मे ना था…!!🥰

बाप की तरह
ग़म छुपाना तो सीख गया
मां जितना सब्र सीखना बाक़ी रह गया…

सुनो …
ये नई नस्लें क्या हि सम्भालेंगी ….
बुढ़ापे मे माँ बाप को…
परीक्षा की असफ़सलता पर जो पंखे को घूरती है..

मुझे खबर नहीम
जन्नत बड़ी कि माँ लेकिन
लोग कहते हैं कि
जन्नत बशर के नीचे है

माँ के लिए कुछ लाइन

मैं चूम लूँ मौत को
यदि मेरी ये दुआ कुबूल हो
कि मेरी कब्र की जो मिट्टी हो
वो मेरी माँ के कदमो धूल हो..!!

मेरी ईद का चांद मेरी मां है
या रब मेरी मां को सलामत
रखना…

💫
में खुद पर क्यों न ग़ुरूर करूँ,
मेरी माँ कहती है कि,
तू लाखों में नहीं वल्कि
दुनिया में एक है।
❣️

बूढ़े मां बाप के
आँख का नूर था वो बेटा
जो तुम्हारी मोहब्बत में
अब टूट चुका है
😞😞

दिल की चाह कि
किसी हादसे में मारे
जाए हम
ओर मां की ये दुआ की उमर दराज हो
मेरी।

Miss you heart touching maa shayari

कौन कहता है कि
फ़रिश्ते स्वर्ग में बसते हैं
कभी अपनी मां”को ध्यान से देखा है!

तुमसे मिलना था मुझे पर वक्त ने जिमेदारियो
से मिला दिया मुझे
और बड़ी शान से कहा इश्क के लिए नही बने हो ।
तुम तुम्हे तो डूडापे में मां पाप की लाठी बनाना है ………

मेरी मां कहती है
अगर कोई तुम्हे अपनी तकलीफ बताए तो
उससे अच्छे से पेश
आना क्योको तुम सिर्फ
सुन रहे हो वो महसूस कर रहा हैं…

माँ शायरी 2 लाइन

रात ही वो नेक दिल मां कि जिस की गोद में,
हम सराहनो के तले मुँह को छुपा कर सो सकें.✨✨✨✨✨❤️❤️

मेरी माँ ने मुझे
आज तक वो बात नहीं बताई
जो वो हमेशा कहती थी
🤣🤣😂
‘तू घर आ
फिर तुझे बताती हूँ’..🤔😜

माँ के लिए दुआ शायरी

मोहब्बत करते जाओ
बस यही सच्ची इबादत है
मोहब्बत माँ को भी
मक्का—मदीना मान लेती है

मेरी नफ़रतों की सियासत नहीं है,
मुझे प्यार करना सिखाया है माँ ने….❤✨🌸💫

अपने घर में ये बहुत
देर कहाँ रहती है
लेके तक़दीर जहाँ जाये वहाँ रहती है
घर वही होता है औरत का जहाँ रहती है।
मेरे दरवाज़े पे लिख
दो यहाँ माँ रहती है

जब तक रहा हूँ
धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी माँ का आखिरी ज़ेवर बना रहा

माँ के लिए स्टेटस 2 line

मां तो मां होती है, जो जानती है,
आंखे सोने से लाल हुई है, या रोने से..!!!

जहां सब कुछ माफ हो जाता है,
वो जगह है मां का दिल..!!!

खुद की हो या किसी और की,
मां तो मां होती है..!!!

मां के बिना घर तो क्या,
ज़िंदगी भी सुनी सुनी लगती है..!!!

मां का चले जाना,
जीवन का सबसे बड़ा दुख होता है..!!!

समस्या बड़ी है,
पर मां खड़ी है..!!!

मेरी बस इतनी सी कहानी है,
बाप मेरा राजा है
और मां मेरी रानी है..!!!

love maa shayari

भटके हुए मुसाफिरो को जैसे राह मिली,
टूटा जब जब मैं, तो मुझे मां मिली..!!!

मां की दुआ वक्त तो क्या,
नसीब भी बदल देती है..!!!

तसल्ली देने वाला ये ज़माना,
और साथ देने वाली सिर्फ मां..!!!

Last Word:-
मुझे आशा है की आपको हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई मां शायरी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है तो हमे कॉमेंट में बताए साथ ही आप इस मां शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में और अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।

Leave a Comment