Best 300+ बड़े भाई पर शायरी | Bade bhai par shayari

हमारे जीवन में बड़ा भाई सबसे खास होता है। वह हमेशा हमारी मदद के लिए मौजूद रहता है। उसकी रक्षा करने की भावना अद्वितीय होती है। बड़ा भाई अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करता है। जिनके पास बड़ा भाई होता है, वे बहुत भाग्यशाली होते हैं। आज के इस लेख में हमने बड़े भाई पर कुछ बेहतरीन शायरी साझा की है। यह “बड़े भाई पर शायरी” खासतौर पर उनके लिए है जो अपने भाई का सम्मान और प्यार करते हैं।

अगर आप भी अपने बड़े भाई से प्यार करते हैं, तो यह Bade Bhai par Shayari आपको ज़रूर पसंद आएगी। आप उसे अपने WhatsApp स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपका भाई बहुत खुश होगा। इस लेख में बड़े भाई के लिए कुछ विशेष शब्द भी दिए गए हैं। तो चलिए, अपने बड़े भाई को अपनी भावनाओं से अवगत कराएं!

Bade bhai par shayari

bade bhai par shayari 1

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

bade bhai par shayari 2

प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

bade bhai par shayari 3

मेरे भाई ने मुझे
बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था
तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

bade bhai par shayari 4

भाई मेरी हिम्मत है,
मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी
जान से भी प्यारा है।

Bhai Shayari 2 line

bade bhai par shayari 5

भाईं से ज्यादा ना कोईं उलझ़ता है,
ना भाईं से ज्यादा कोईं समझ़ता हैं…!!!

bade bhai par shayari 6

लखन को जैसे राम मिले
बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही
इस जहाँ में मिले है
मेरे प्यारे बड़े भाई

bade bhai par shayari 7

जब भाई-भाई में
प्रेम की नीव पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही
तरक्की होती है.

bade bhai par shayari 8

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे
मेरी जान से भी प्यारा है।

bade bhai par shayari 9

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

बड़े भाई पर शायरी love

bade bhai par shayari 10

भाई के जैसा प्यार
ना हम किसी से कर सकते हैं,
न कोई हमें कर सकता है,

तन्हा वह नही रहता है,
जिसके सिर पर
बड़े भाई का हाथ होता है,
खुश वही रहता है,
जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है।

घर में जब कोई
आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके
साथ खड़ा होता हैं … ।।

भाई बहन की शान होती हैं
और बहन भाई की जान होती हैं !

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का
सबसे प्यारा भाई मेरा है।

बड़े भाई पर शायरी sad

दुआ है रब से
वह शाम कभी ना आए
जब भाई दूर मुझसे हो जाए !

देखकर हमें सारी
दुनिया हम पर जले..
हम दोनों भाई जब
साथ मिलकर चले..

मेरी आँखों में तुम्हारी
यादों की नमी है
जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो
लेकिन भाई इसमें तुम्हारी ही कमी है

बहन का अंगरक्षक होता है भाई
इन दोनों का रिश्ता अधूरा है बिन लड़ाई !

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू
उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा
भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।

भाई कितना भी तंग
कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई !

भाई पर शायरी attitude Instagram

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में
सिर्फ तेरे
भाई की चलती हैं … ।।

हँस्ते रहे आप करोडो के बिच,
खिलते रहे आप लाखो के बिच,
रोशन रहे आप हजारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच

भाई आपके बिना न जाने क्या होता,
मुझे लगता है मैं तन्हा ही रोता।

बड़े भाई पर शायरी 2 Line

पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

महंगी कार की सवारी में भी
आज वो मजा कहाँ,
जो मजा बचपन में
अपने भाई के साथ
साईकिल की सवारी करने में आता था !

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे
मेरी जान से भी प्यारा है।

माँ देती है प्यार और
पापा अनुशासन सिखाते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।

भाई आप मेरी जान हो,
आप ही मेरा मान-सम्मान हो,
इतनी तरक्की करो आप,
पूरी दुनिया में आपकी पहचान हो।

मुसीबत में मेरा सहारा है,
समुद्र में मेरा किनारा है,
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा
मेरा भाई मुझे प्यारा है।

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं.

मान लिया तुम रानी से कम
नही, परन्तु
उस मिजाज में दम नही
जब तक तेरें बादशाह
हम नही

बड़े भाई पर शायरी Attitude

भाई के साथ मस्ती भी की ,
प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा
भाई के साथ जिया.

मेरे भाई ने मुझे
बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो
भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।

तुम कहते हो
हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है
कभी भीड़के देख लो
मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है..!!

भाई के साथ श्री राम जीते और
बिना भाई के रावण हारा
भाई तु मुझसे कभी दूर
मत होना तू ही है
मेरा एकमात्र सहारा..!!

मम्मी से है मिला प्यार,
पिताजी से मिली सख्ताई,
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया,
वो है भाई..

जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो
हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है
तुझको कभी बताया नहीं।

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

मेरी ताकत मेरा वो सहारा है
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा है.!!

आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता हैं,
लेकिन इस दुनियां में वो,
आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है,

दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है

मॉ देती है ममता
और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना
भाई हमें बताता है

मुझपे अति तो में छोड़ देता हूँ,
मेरे भाई पे आती है तो में तोड़ देता हूँ।

खुश नसीब हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ ,
होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है … ।।

किस्मत तो मेरी भी
बहुत खास हैं
तभी तो तेरे जैसा भाई
मेरे पास हैं

भाई और बहन के
प्यार में बस इतना अंतर है
कि रुला कर जो मना ले
वो भाई है और रुला कर
खुद रो पड़े वो है बहन…

लोग राम-लक्ष्मण और
कृष्ण-बलराम कहते हैं,
जब मिलजुलकर एक साथ
भाई भाई रहते हैं।

भाई हो साथ, तो
लगती मुझे आसानी..
वो ही दूर करता है
मेरी सारी परेशानी..

हर दुःख-दर्द भगाने की
जैसे वो दवाई होते हैं,
जीने का मज़ा वही लेते हैं
जिनके बड़े भाई होते हैं।

त्योहारों में हम मिलकर काम करते हैं,
कभी प्यार जताते हैं,
तो कभी लड़ते हैं।

मेरा छोटा भाई बहुत प्यारा है,
घर में सबका दुलारा है,
मेरे भी आंखों का तारा है।

भाई ने एक चिमटी काटी
और बहन ने थप्पड़ मारा,,
यही भाई बहन का प्यार है।

माँ देती है ममता और
पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे है जीना
भाई हमें बताता है।

भाई बहन: आपका एकमात्र दुश्मन
जिसके बिना आप रह नहीं सकते।

सारे जहाँ में सबसे प्यारा
एक है मेरा भाई,
उस भाई को जन्म दिवस की
ढेरों-ढेरों बधाई

भाई, तुम लाखों में एक हो।
मैं खुशनसीब हूँ जो
मेरे पास तुम जैसा भाई है।

दुनिया में भाई जैसा कोई सच्चा दोस्त
नहीं और और तुम जैसा
कोई भाई नहीं।

अगर आपके पास एक भाई है तो
आप कभी अकेला महसूस नहीं करते।

लखन को जैसे राम मिले
बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में
मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई

जब भी टूटता हूँ तो
सहारे नहीं उम्मीद देता है,
वह मेरा भाई है जो हर,
बात पर नई सीख देता है !

भाई पर रख विश्वास
और ख़ुदा पर आस्था
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल लेंगे कोई रास्ता

भाई तू अच्छाई का प्रतीक है,
भाई तू ही मेरे सबसे नजदीक है।

“भाई का प्यार है सबसे प्यारा,
जो बुरी नजर डाले
वो दुश्मन है हमारा।

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ
तेरे भाई की चलती हैं.

भाई जीवन के साथ-साथ
हमारे रास्ते बदल सकते हैं,
लेकिन हमारे बीच का रिश्ता
हमेशा मजबूत रहेगा..!!

उसको होना जैसे सिर पर
पिता का हाथ होता है,
कोई फिक्र नहीं होती
जब भाई साथ होता है।

दुनिया वालों को हम
बड़े दिख सकते हैं,
लेकिन एक दूसरे के लिए, हम
अभी भी जूनियर स्कूल में हैं..!!

बड़े भाई के लिए एक शब्द

अगर मुझे सबसे बेहतर
भाई चुनना होता तो मैं
तुम्हें ही चुनता..!!

राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म मे मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।

भाई ईश्वर के द्वारा दिया गया
उपहार है,
जिसे ऊपर से भेजा गया है
ताकि ज़िन्दगी जीने लायक बन सके।

Bade Bhai Shayari in English

Bade bhai ki har baat mein ek khaas baat hoti hai,
Unka saath ho toh zindagi mein har mushkil asaan hoti hai.

Bade bhai ki muskurahat mein saari duniya ki roshni hai,
Unki har ek salahiyat, meri zindagi ki raah hai.

Bade bhai ka pyaar, sach mein anmol hai,
Unki saari baatein mere liye ek roshni ka jahan hai.

Bade bhai ka saath ho toh darr ka koi kaam nahi,
Woh hamesha mere saath hote hain, zindagi mein har ek faisla sahi.

Mujhe har mod par, bade bhai ka haath milta hai,
Unke saath jeene ka har pal, sukoon se bharta hai.

Bade bhai ke jaisa koi saathi nahi hota,
Unke bina to har raasta adhura sa lagta hai.

Bade bhai ke saath har baat, ek alag hi jadoo hai,
Unka saath mile toh, zindagi ka har pal sukoon se bhara hota hai.

Bade bhai ka pyaar, mere liye ek kismet ka rang hai,
Woh har dard aur dushwarai mein mera saath hai.

Jab zindagi mein thoda sa andhera ho,
Bade bhai ka pyaar woh roshni ban jaata hai jo har raasta dikhata hai.

Bade bhai, tum mere liye hamesha ek hero ho,
Tumse hi toh meri duniya ka har ek rang ho.

यह भी पढ़े:

दर्द भरी शायरी

Sad shayari

jaan se jyada pyar shayari

Final Thoughts

मुझे आशा है की हमारे द्वारा लिखी गई बड़े भाई पर शायरी आप सभी को बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। आप सभी को इस लेख की शायरी पसंद आई है तो इसे अपने बड़े भाई के साथ अवश्य शेयर करे।

Leave a Comment