Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

हेलो दोस्तो कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हूं की आप सब अच्छे होंगे। आज के इस लेख में हमने आपके साथ जिंदगी पर बहुत ही अच्छी जिंदगी शायरी साझा की है। यह जिंदगी शायरी आपको अपने जीवन के बारे में सिखाती और बताती है। यह शायरियां हम में हमारे जीवन से प्रभावित होकर लिखी है। आप भी इन शायरियों में अपने जीवन में होने वाली घटनाओ को देख सकते हो। इन शायरियों को पढ़ते समय आपको ऐसा लगेगा की यह शायरियां आप के जीवन के ऊपर लिखी गई है। इन जिंदगी शायरी से आप बहुत कुछ सीख सकते हो। आपको इन शायरियों को अवश्य पढ़ना चाहिए। इस शायरी को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी शेयर कर सकते हो। आपको इन जिंदगी शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में अवश्य शेयर करना चाहिए। आप इन शायरियों को पढ़ते हो तो यह शायरी आप की जिंदगी को भी खूबसूरत बना सकती है। आपको इन शायरियों से बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। आपको इस लेख में Zindagi shayari के साथ साथ जिंदगी शायरी दो लाइन, Zindgani Status भी दिए है। जिन्दगी स्टेटस अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना बहुत से व्यक्तियों को पसंद होता है।

खूबसूरत जिंदगी शायरी

10087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब
हम स्वयं हैं,
खुद को समझ लीजिए
सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

20087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

चन्द खोटे सिक्के जो
कभी चले नहीं बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे हैं
आज मेरे किरदार में !

30087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

जिंदगी में जो हम चाहते हैं
वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन जिंदगी का एक
सच यह भी है
कि जो हम चाहते वो
आसान नहीं होता।

40087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

इंसान की किरदार की
दो ही मंजिले है
या दिल में उतर जाये
या दिल से उतर जाये

50087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

सपने के सच होने की
सम्भावना ही आपके जीवन को
रोचक बनाती है।

60087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

मुझे जिंदगी का इतना
तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं
यहाँ सादगी से कटती नहीं !

70087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है तो
बिखरना जरूरी है।

80087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

जिंदगी बदलने के लिए
लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

90087415 Best 100+ Zindagi shayari | जिंदगी शायरी दो लाइन

अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
वो जिंदगी में रोये भी
बहुत होते हैं।

ज़िंदगी में सारा झगड़ा
ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।

जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नही।

सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा
जीने के लिए एक कमी जरूरी है”

तुझे खोने का डर फिर से न हो ,
इसीलिए तुम्हे पाने की
उम्मीद छोड़ दी हमने |

जिंदगी ने मुझे एक चीज
सिखा दी ☺
खुद में खुश रहना और
किसीसे उम्मीद ना करना

जिंदगी एक रात है
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है”

ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा
वादा है तुझसे मै
उसे हंस के गुजार दूंगा

नही मांगता ए खुदा की
जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की
मगर कमाल की दे।

सिखा दिया है जहान ने
हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी,
अब तुझसे नहीं डरते हम।

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

जिंदगी में क्यों भरोसा
करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!

वो लोग कभी किसी के
नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!

में तबा हूँ तेरे प्यार में
तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर
मेरी जिंदगी का सवाल है!

इस दुनिया में खुद की
मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!

बदलती जिंदगी शायरी

हादसों की मार से
टूटे अगर जिंदा रहा
जिंदगी जो तूने जख्म
दिए वो गहरा ना था

ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है 😃
तू भी थक गई होगी
मुझे भगाते भगाते

जिन्हें नींद नहीं आती
उन्हें ही मालूम है,
सुबह होने में कितना वक्त लगता है !

मरने से पहले एक बार
खुलकर जी लेना
इसे ही कहते है
ज़िंदगी से इश्क़ कर लेना

किसी के लिए दर्द भरी
किसी के लिए कमाल है ☺
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की 😃
जैसे ये ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं कोई इल्जाम हो

अजीब तरह से गुजर गयी
मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!

खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

हजारों उलझने राहों में,
और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है
जिंदगी, चलते रहिए जनाब।

मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है।

हमें जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख,
बीता हुआ कल ही देता है |

माना कि आपकी किस्मत
आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी।

मुझ से नाराज़ है
तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़
तमाशा न बनाया कर।

उसके लिए मैं खास नहीं
जिसको समझा था मोहब्बत में खुदा
वो मेरे पास नहीं..!!

तुम्हारा साथ मेरे दर्द की दवा है
बस यूं ही रात की तन्हाई में
मेरे दिल में बस जाया करो..!!

जिन्दगी के सफर में
ये बात भी आम रही 😃
की मोड़ तो आये कई
मगर मंजिले गुमनाम रही

जिंदगी में सारा झगड़ा ही
ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए

बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के
सफर अनजाने ने ☺
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं
जो पढ़ाया सबक जमाने ने

अब समझ लेता हूं
मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है जिंदगी का
तजुर्बा थोड़ा थोड़ा

छोटी सी ज़िन्दगी है
हंस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं!

समंदर न सही पर
एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!

टूट कर बिखर जाते है वो लोग
जिन्होंने इश्क में धोखा खाया है|

जितने दिन तक जी गई
बस उतनी ही है जिंदगी,
मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती!

एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक
कोई नहीं सीखा है!

ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है
खामोश रह के भी!

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में
अपने भी कट गए!

बहुत थक गया हूँ
जिंदगी में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!

जिंदगी की हकीकत को
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं
और खुशियों में सारा जमाना है!

कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते!

जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया
जिसने कुछ खोया नहीं ☺
सपने उसी के पूरे हुए हैं
जो कई रातें सोया नहीं

बस यही दो मसले
जिंदगी भर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई
ना ख्वाब मुकम्मल हुए

न कोई बेगाना
न कोई अपना है ☺
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं
बस एक सपना है

ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे 😃
खैर छोडिये कहाँ पहेली दफा है

एक साँस सबके हिस्से से
हर पल घट जाती है ☺
कोई जी लेता है
जिंदगी किसी की कट जाती है

हासिल-ए-जिंदगी
हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं,
वो हुआ नहीं,
ये मिला नहीं, वो रहा नहीं

रस्ते कहाँ खत्म होते हैं
जिंदगी के सफर में 😃
मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ

जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है
अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को
पूरा करने में लगा हुआ हूँ..

लहरों को शांत देख कर
ये न समझना की समंदर में
रवानी नहीं है.
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है

मुस्कुराना सीख लीजिये,
जिंदगी ज्यादा परेशान नहीं करेगी !

मोहब्बत की कहानी, हर क़दम एक सफर,
कभी है जीना, कभी है मरना।

आज फिर वक़्त निकला था
मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये.!!

ऐ जिंदगी आ बैठ कहीं
चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते!

जिंदगी भी अजीब है
जो चाहते है वो मिलता नहीं,
और जो नहीं चाहते वो
जरुरत से ज्यादा मिलता है!

मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी,
जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।

जिंदगी की राहों में
दर्द छुपा बैठा है,
हर ख़्वाब तोड़कर
हमने खुद को जुदा किया है।

जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए
अपनों से हो जंग तो
हार जाना चाहिए।

हंसी के पीछे छुपा है एक अजीब सा दर्द,
कभी है रुलाने वाली, कभी है हंसाने वाली।

मोहब्बत की कहानी, हर क़दम एक सफर,
कभी है जीना, कभी है मरना।

जी लो जिंदगी शायरी

न कोई बेगाना, न कोई अपना है,
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं
बस एक सपना है।

कभी है उम्मीद का सफर बहुत लम्बा,
कभी है दिल का दर्द बहुत ही गहरा।

रातें हैं लम्बी, रातें हैं तन्हा,
आँसु छुपे हैं हर एक मुस्कान के पीछे।

मुसाफिर की बातों पर ऐतबार मत करना,
हस के टाल देना,
बस प्यार मत करना।

जो आपकी किस्मत में लिखा है
वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है
वो आकर भी भाग जायेगा!

अजीब तरह से गुजर गयी
मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!

खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!

मुझे किसी बेहतर पार्टनर की
तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो
मेरी खामोशियो को समझ सके!

हर रोज़ है सुबह मेरे
लिए एक सवाल,
क्या मेरी मुसीबतों का है कोई हल।

दिल के जख्म छूपे
हुए हैं ख्वाबों के पर्दे में,
बेखौफ आँसु बहा रहा है, हर ख्वाब से भरी रातें हैं।

ख्वाबों की उड़ान को,
हमेशा हाथों में लेकर चलो।
चाँदनी की किरनें,
रात की तन्हाई को चेरती हैं।

जिंदगी शायरी दो लाइन

अजनबी राहों पर है दिल खो गया,
मोहब्बत की चाँदनी भी है दूर हो गई।

जीवन की कहानी,
हर पल नयी रंगीनी है।
समय की धारा में,
हर क्षण अनमोल मीनी है।

कुछ तो आरज़ू रख थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख!

जीवन हमें हमेशा
दूसरा मौका जरूर देता है.
जिसे कल कहते हैं!

अगर जिंदगी में भरोसा
खुद पर हो तो
ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा
दूसरो पर हो तो
कमज़ोरी बन जाती है!

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।

चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है!

कल की बात क्यों करे
अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है
जिंदगी का यही फसाना है!

खुशियों की राहों में चलो,
ग़मों को भूल जाओ।
मुस्कान की छाँव में,
जीवन को नया रंग दिखाओ।

ज़िन्दगी में बहुत कम मिली हैं,
वह चीज़ जिसे शिद्दत से चाहा मैंने…!!

जिंदगी के मूड भी
कमाल के आते है,
हर बार अपनों के
असली चहरे दिखा जाते है!

जिंदगी की बिसात पर एक किरदार मेरा भी था,
बस फर्क इतना था
मेरी बारी देर से आयी!

तभी सही रास्ते की पहचान होती है।

ऐ जिन्दगी आ बैठ
कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते…!!

ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में
याद बन जाता है।

जिंदगी ने मुझे
एक चीज सिखा दी
अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

जिंदगी बस 2 लफ्जों में
सिमट जाती है,
अभी कर्ज में आधी फर्ज में निपट जाति है !

डूबना नहीं था
ज़िन्दगी की नैय्या में ,
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी।

हर कोई मुझे जीने का
तरीका बता गया,
जब जिंदगी ही अपनी नहीं तो
तरीको का क्या करना जनाब!

बदल जाती है जिंदगी
जब ज़िद किस्मत से लड़ती है,
खैरात में कहाँ कुछ मिलता है
यहाँ, कीमत चुकानी पड़ती है।

ज़िन्दगी की दौड़ में
जो संयम रख पाते हैं,
समय आने पर वही इतिहास रचाते हैं।

जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने किसी की हसरत में गुजार दी !

जिंदगी की बाधाओं को
जो पार कर जाता है,
अपना जीना वो साकार कर जाता है।

हर सफलता हमारे हाथ देती है,
इरादे बुलंद हो तो
ज़िन्दगी साथ देती है।

ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले
लोगो ने मुझे दिए है।

बहुत फ़ुर्सत से याद आए हो तुम,
इस बार हम तुम्हें अपनी जिंदगी में बसा कर रहेंगे!

सुकून तब ज्यादा मिलता है ,
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है।

वफ़ा करने वालो को
कौन याद करता है यहां,
बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा!

देखा है ज़िंदगी को
कुछ इतने क़रीब से 😃
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

भटकना कौन चाहता है इस जिंदगी में,
जो तुम मिल जाओ तो
अभी ठहर जाऊं मैं !

उदास जिंदगी शायरी

आज फिर वक़्त निकला था
मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी
आड़े आ गयी

ज़िंदा रहने की
अब ये तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है।

Last Word:-
मुझे आशा है की आपको इस लेख में दी गई जिंदगी शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको यह जिंदगी शायरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। आप हमे यह भी बता सकते हो की आपको इन शायरियों में से सब से अच्छी शायरी कौन से लगी।

Leave a comment