Best 90+ उदास जिंदगी शायरी | Udas zindagi shayari 2 line

हर किसी की जिंदगी में उदासी का सामना करना पड़ता है। ये कभी प्यार में धोखा या जिंदगी की मुश्किलों से होता है।

आज जब मन उदास है, तो मैंने सोचा कि Udas Zindagi Shayari 2 Line लिख दूं। इस पोस्ट में मैंने 50+ शायरी और स्टेटस एकत्रित किए हैं।

इनमें शामिल हैं: उदास जिंदगी की शायरी, अकेली जिंदगी की शायरी, और परेशान जिंदगी के कोट्स।

अगर आपकी जिंदगी में भी उदासी छा गई है, तो इन शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दिल का बोझ हल्का कर सकते हैं।

तो चलिए, पढ़ते हैं उदासी भरी जिंदगी की शायरी!

उदास जिंदगी शायरी

udas zindagi shayari 2 line 1

कुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियां लिखी ही नही होती
शायद मैं भी उनमें से एक हूं…!

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले 🥺
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से…!

ज़िंदगी इतना भी मत सीखा 😭
अब थोड़ा साथ भी दे दे…!

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी…!

udas zindagi shayari 2 line 2

अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है…!

उदास तो बहुत रहे मगर कभी जा़हिर ना किया
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया…!

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही…!

वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है…!

Udas shayari status in hindi

udas zindagi shayari 2 line 3

मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी
महसूस तो कर हम वो हैं जो सब को
हंसा कर रात भर रोते है…!

चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं…!

जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है
अधूरी लिखी है आजकल उसी को
पूरा करने में लगा हुआ हूँ…!

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया…!

udas zindagi shayari 2 line 4

उदास ज़िन्दगी उदास वक्त उदास मौसम
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है
तेरे बात न करने से….!

इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी
अभी तो मैंने खेलना शुरू किया
अभी असली खेल बाकी है…!

कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए
तो कोई पाकर भी औरों को खोज रहा है…!

जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है…!

चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी
खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता…!

उदास जिंदगी शायरी 2 Line

udas zindagi shayari 2 line 5

दिल आज तकलीफ़ में है
और तकलीफ़ देने वाला दिल में…!

मैं जिंदा हूं बस यही दुख मुझे
एक दिन मार डालेगा…!

धोखे से डरता हूँ साहब इसलिए
अकेला ही रहना पसंद करता हूँ…!

लोगों से क्या शिकायत करना
घाव तो अपने लोगों के चुभते हैं…!

udas zindagi shayari 2 line 6

अकेले ही गुजरती है जिंदगी
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं…!

मेरी तो जिंदगी ही बोझ है
कौन कहता है मौज है…!

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है…!

अब अकेला नहीं रहा मै यारो
मेर साथ अब मेरी तन्हाई भी है…!

Bahut udas zindagi shayari

udas zindagi shayari 2 line 7

बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे
आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं…!

कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं,
मगर सुनने वाला कोई नही होता…!

जिंदगी जी रहे हे बिना किसीके साथ के
बिना किसी की याद मे…!

udas zindagi shayari 2 line 8

कौन है जिसे कमी नहीं है
आसमान के पास भी जमीन नहीं है…!

हिम्मत नहीं इतनी की
दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी
मुख़्तसर सी सुनो
जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा…!

कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊं इसे
कि जिसे तू खोना नही चाहता
वो तेरा होना नही चाहता…!

झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ…!

क्या थोड़ा भी अजीब नहीं लगा तुझे
बेगुनाह था फिर भी सजा दी मुझे…!

उदास दिल, उलझी जिंदगी शायरी

udas zindagi shayari 2 line 9

सब कुछ देकर भी तू ऐ जिन्दगी
कुछ ना कुछ कमी रख ही देती है..!

उदास लोगो की मुस्कुराहट
सबसे खूबसूरत होती है…!

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो…!

चिंता मत कर बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे
वैसे भी बहुत परेशान है तू मुझसे…!

udas zindagi shayari 2 line 10

ना कर जिद अपनी हद में रह ये दिल
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं…!

काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती…!

अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है…!

ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ज़िन्दगी
ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे हैं…!

परेशान जिंदगी शायरी

अकेले रहने में और
अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है…!

काश आज मेरी सांस रुक जाए सूना है
सांस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है…!

टूट कर मत चाहना किसी को…
जान जान कहने वाले अक्सर बेजान कर देते हैं…!

जो हाथ की लकीरों में था ही नही
जिंदगी उसी से टकरा गई…!

मैंने बहुत कुछ बताना चाहा
पर वक्त के आगे मेरा जोर नहीं चला…!

हकीकत कुछ और ही होती है
हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता…!

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं…!

मेरी जिंदगी मुझे ऐसे
मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है
कि मजबूरी है जीने की और चाहत है मरने की…!

यह भी पढ़े:

जबरदस्त और ख़तरनाक ऐटिटूड शायरी

➡सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदते 🔫 वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं

प्यार का इजहार करने की शायरी

लव शायरी हिंदी

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह udas zindagi shayari in hindi आपको जरूर पसंद आयी होंगी अगर आपको और भी ऐसी शायरी चाहिए तो आप कमेंट करें या हमें कांटेक्ट करें आगे वाले पोस्ट मे आपके लिए और भी नयी शायरी लिखेंगे.

Leave a Comment