Mohabbat Shayari: मोहब्बत, जिसे हम इश्क भी कहते हैं, एक बेहद खास एहसास है। अंग्रेजी में इसे “Love” कहा जाता है। मोहब्बत का नाम सुनते ही हमें एक अलग खुशी महसूस होती है। आजकल हर कोई किसी न किसी से मोहब्बत कर रहा है और अपने दिल की गहराइयों में बसा हुआ यह अहसास सभी को भाता है। मोहब्बत के कई रंग होते हैं। जैसे, सच्ची मोहब्बत, झूठी मोहब्बत, बेवफा मोहब्बत, और अधूरी मोहब्बत। इसके अलावा, जीवन भर चलने वाली मोहब्बत और पहली मोहब्बत भी होती है। ये सभी किस्में आजकल देखी जाती हैं और हर किसी की ज़िंदगी में कोई न कोई रूप मौजूद है।
जो लोग इन मोहब्बतों में से किसी एक का अनुभव करते हैं, वे अक्सर शायरी पढ़ना पसंद करते हैं। ये शायरी उन्हें अपने जज़्बात साझा करने का मौका देती है। खासकर, अधूरी मोहब्बत के लिए हमने कुछ शायरी तैयार की है। वहीं, गहरी मोहब्बत करने वालों के लिए बेपनाह मोहब्बत की शायरी भी है।
अगर किसी ने पहली बार मोहब्बत की है, तो उनके लिए भी Mohabbat Shayari मौजूद है। ये शायरी उनके अनुभवों को और खास बनाती है। मोहब्बत के हर पहलू को समझने और महसूस करने के लिए शायरी एक बेहतरीन तरीका है।
सच्ची मोहब्बत शायरी
रात को रात, सुबह को सुबह लिखते हो
यह कैसी मोहब्बत है तुम्हारी की
हर बात के गुनहगार तुम हमे लिखते हो।
मोहब्बत की उम्र नहीं होती…
ना ही दौर होता है…
मोहब्बत तो मोहब्बत है… जब होती है…
बेहिसाब होती है…!!💞💞
भले ही ज़िंदगी भर अकेले रह
लो पर किसी से कभी झूठी मोहब्बत मत करना
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
ना निकाह है, ना फेरे हैं। ।
बस सच्ची मोहब्बत है इस लिए हम तेरे है।
रुह से रूह का रिश्ता बना लेते है,
चल सच्ची मोहब्बत कर लेते है।
साँस साँस पर नाम तेरा,
तुझ से की है मोहब्बत अब
जाने क्या होगा अंजाम मेरा।
Mohabbat shayari Hindi
एक फूल देना ही मोहब्बत नही है जनाब,
जिंदगी भर फूल की तरह रखना ही
मोहब्बत है।
शाम भी उदास होगी,,
रात भी उदास होगी,,
अगर तू मुझे छोड़ के गई
तो मेरी जिंदगी भी मुझसे नाराज होगी।
छुप कर देखते हैं वो हमे
क्या उन्हे हम से मोहब्बत हो गई है।
पहली मोहब्बत की शायरी
दूर रहकर भी तुझसे एक बात हो गई
तुमसे मिले बिना ही मोहब्बत बेपनाह हो गई…!💑
मोहब्बत अधूरी रही तो क्या हुआ,
हम ने तो मोहब्बत सच्ची की थी।
मन की आँखों को जब
तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन जैसे त्यौहार हो जाता है।
तेरी मोहब्बत शायरी
जो मंजिलो पे मिले तुम उनके हो गए
हमे तुम से मोहब्बत हुई पर तुम किसी और के हो गए।
तुम्हे भी बेहकाया जाएगा मेरी जान,
जब मजाने को हमारी मोहब्बत के बारे में मालूम होगा।
मर तो जाना है एक दिन,
पर उससे पहले मोहब्बत बेपनाह करनी है।
जहां पहुंच कर
मुसाफिर को राहत मिले,
उसे मोहब्बत कहते है।
तन्हा रोने से क्या होगा
किसी का होने से क्या होगा
मैं परेशान हूं मुझे एक बात समझाओ
फिर मोहब्बत होने से क्या होगा।
मोहब्बत में मुझे हर झूठ भी सच्चा लगेगा,,
उसे कुछ दिन मेरा कह दो ना,
मुझे अच्छा लगेगा…….
सुना है हुस्न मुहब्बत में बडा खिलता है,
आजकल तेरे हुस्न का भी खूब चर्चा है।
आप क्या बोलते बहुत आसान है
मोहब्बत करना….?
जनाब
हजारों भूतों से लड़ना पड़ता है
एक चुड़ैल के लिए
अब इश्क़ का भरम भी ना रक्खूं,
ये कैसी नाइंसाफी है,,
माना एकतरफा है
मेरी मोहब्बत,
तो क्यूं ना मैं अपनी खुशी जिंदा रक्खूं……..🤲🏽✨💯✍🏼
मै तो हाज़िर हूँ
मोहब्बत की सजा पाने को…
कोई आती ही नहीं मुझे पटाने को..
🙈🙈🤣
गम की परछाईयाँ,
यार की रुसवाईयाँ, वाह रे मुहोब्बत!
तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां….!!!!
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
जिससे मिल कर दिल को शुकून मिले
उसे मोहब्बत कहते है।
कुछ दिल की मजबूरियाँ थीं,
कुछ किस्मत के मारे थे,
अब भी किसी से मोहब्बत में बुरी तरह हारे थे।
फिदा हो जाऊँ तेरी
किस-किस अदा पर,
अदायें लाख तेरी,
बेताब दिल एक मेरा।
इतना सस्ता तो नहीं हूँ
कि यूँहीं बिक जाऊँ
है कोई शख्स मुहब्बत के एवज़ ले मुझको।
तलब मौत की करना गुनाह है।
ज़माने में यारों,
मरने का शौक है
तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।
मुझ को मालूम है
अंजाम-ए-मोहब्बत क्या है
एक दिन मौत की उम्मीद पे जीना होगा।
मोहब्बत में सर झुका था
मेरा ओर …
वो समझे मुझको गरज है उनकी…
कब्र पर मेरी ओ रोने आई
मोहब्बत हैं मुझसे कहने आई,,
जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था
अब सो गया तो जगाने आई….!!!!
आज कल की मोहब्बत एक दौर हैं
आपके अलावा उनका एक और हैं
थोड़ी मोहब्बत तो
उसे भी हुई होगी ना मुझसे,,
आख़िर इतना वक्त सिर्फ दिल
तोड़ने के लिए कौन बर्बाद करता है…….!💔✨
घर बसा लेते हैं लोग
अपनी मोहब्बत छोड़कर,,
हर कोई दुनिया में
सलमान खान नहीं होता…….✨💔
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं
आते दोस्तों,
एक जान है
जबदिल चाहे माँग लेना
किस-किस से करोगे उम्मीद ए वफ़ा
यहां हर कोई मोहब्बत का सौदा करता है।
New Mohabbat Shayari in English
Mohabbat mein har ek pal kuch khaas hota hai,
Dil se dil ka rishta sabse pyara saas hota hai.
Mohabbat ka rang, sabse pyara rang hai,
Dil se jo judti hai, woh kahani sabse sahi hai.
Mohabbat mein har dard bhi sukoon lagta hai,
Jab saath ho tum, har gham bhi khushi mein badal jaata hai.
Teri mohabbat ka rang, mere jeene ka sabab hai,
Meri duniya ka har ek raasta, bas tumhare saath hai.
Mohabbat ek aisa jazba hai, jo har dard ko bhool jaata hai,
Dil se jo pyaar karte hain, woh zindagi mein sab kuch paa jaate hain.
Meri mohabbat ka paigham bas tum tak pahuchta hai,
Dil se jo pyaar hota hai, woh duniya se gehra hota hai.
Mohabbat mein apni khushi bhoolna padti hai,
Lekin jab tum saath ho, toh duniya ki har baat khoobsoorat lagti hai.
Teri mohabbat ki ek chhoti si baat, mere liye zindagi ka sabse khoobsurat rang hai,
Meri har ek dua mein bas tumhara saath hi sabse khaas hai.
Mohabbat mein dil ki baat kehna zaroori hota hai,
Tumhe pyaar karte hue, zindagi ka har pal aur bhi khoobsurat hota hai.
Mohabbat ka ek rang hai, jo kabhi kam nahi hota,
Dil se jo pyaar ho, woh rishta kabhi toot nahi pata.
Gf ko Impress Karne Ke Liye Mohabbat Shayari
Teri muskurahat mein jo khubsurati hai,
Woh meri zindagi ki sabse khoobsurat saari baat hai.
Teri aankhon mein jo rang hai, woh meri duniya ka rang hai,
Meri har ek subah, meri har ek shaam, tumse hi sang hai.
Dil ki har ek baat tumse kehna chahta hoon main,
Meri zindagi ki sabse khoobsurat khushi tumse hi hai.
Har pal tumhari yaadon mein kho jaata hoon main,
Tere bina toh apni duniya mein, kuch bhi nahi dhoond paata hoon main.
Tere saath jo pal beetne ki tamanna hai,
Woh mohabbat ka ek khoobsurat rang hai jo har waqt dil mein basa hai.
Meri zindagi ki har ek subah, tumse hi roshan hoti hai,
Meri har khushi, meri har baat tumse hi poori hoti hai.
Dil se tumhe chaha hai, yeh mere jazbaat ka raaz hai,
Jab tak tum saath ho, har khushi meri paas hai.
Meri duniya tum se hi roshan hai, tumhari muskurahat se saari baatein khas hai, Har ghoont mein tumhari yaadon ka ek rang hai, meri mohabbat ka jazba tumse judta hai.
Tumhare saath jeena meri zindagi ka sapna hai,
Jab tum pass ho, toh har dard ko apnaana mera pyaar hai.
Meri mohabbat ka rang tumse hi hai,
Tumhari muskurahat meri zindagi ki saari baat hai.
और भी बेहतरीन शायरी आपके लिए:
➡सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदते 🔫 वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं
Final Thoughts
हमें आशा है की हमारे द्वारा लिखी गई मोहब्बत पर शायरी आप को पसंद आई होती। यह मोहब्बत शायरी लेख हम ने आप के लिए बड़ी मेहनत से लिखा है। इस लेख की शायरी पढ़ कर आप अपनी मोहब्बत को और अच्छी तरह समझ सकते हो।