आजकल लोग बहुत मतलबी हो चुके हैं। ऐसे इंसान बहुत कम हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के काम करते हैं। ज़्यादातर लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए ही किसी का साथ देते हैं। मतलब निकल जाने पर, कोई भी किसी का साथ नहीं देता।
दुनिया में लगभग हर कोई मतलबी होता जा रहा है। शायद यही वजह है कि आप भी इस लेख में मतलबी शायरी खोजते हुए आए हैं। हमने आपके लिए कुछ ऐसी शायरी तैयार की है, जो आपको पसंद आएगी।
अगर आपके साथ किसी ने विश्वासघात किया है या कोई करीबी व्यक्ति मतलबी निकला है, तो यह शायरी आपके लिए है। आप इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं।
इसके अलावा, आप इस Matlabi log shayari को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो उन लोगों को यह शायरी दिखा सकते हैं, जो मतलबी हैं। इस तरह, आप उन्हें बता सकते हैं कि उनका व्यवहार कितना स्वार्थी है। मतलबी शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना न भूलें!
Matlabi log shayari

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता,
सामने आते दिखे
बदल लेना चाहिए अपना रास्ता।

मतलबी इस दुनिया के
अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी
देखे जाते खुद के फायदे 😔

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं
जब तक पास होता है पैसा।

यहां लोग हकदार बदल देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं।

ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है
दुनिया मर जाएँ तो
जीने की दुआ देती है दुनिया।
मतलबी लोग शायरी फोटो

इस मतलबी दुनिया में
ज्यादा अच्छा बनना भी
ख़राब है 😔

मतलब की है दुनिया यारों
बिन मतलब कोई यार नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश
तो करते हैं दावा की प्यार नहीं..!!

भरोसा उठ गया है
हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है..!!

जब से देखी हैं हमने
दुनिया करीब से
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से।
किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए..!!
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत
नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ
बदलती हो 😔
लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि कोई रहने दे,
दाएम आबाद रहेगी
दुनिया हम न होंगे कोई
हम सा होगा ।
दुनिया का सबसे मुश्किल काम ,
अपनों में अपनों को ढूँढना .
हिसाब रखा करो आजकल
लोग बड़ी जल्दी पूछ
लेते है तुमने मेरे लिए
किया क्या है
अपनापन तो हर कोई दिखता है ,
पर असल मैं अपना कौन है ,
ये वक्त बताता है
मतलबी लोग Status
इस मतलबी दुनिया के
अजब होते हैं कायदे
हो नुकसान किसी का भी लेकिन
देखे जाते हैं खुद के फायदे..!!
एक बार को यह जिंदगी अधूरी अच्छी है
इन मतलब के दोस्तों से तो दूरी अच्छी है..!!
रिश्ता उसी से रखो
जो इज्जत और सम्मान दे
मतलब की भीड़ बढ़ाने का
कोई फायदा नहीं…
घाव तो सिर्फ
छोटा सा दर्द देता है
लेकिन किसी का झूठा लगाव
मौत का शबब बन जाता है..!!
बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद,
ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है।
तेरे साथ का मतलब जो भी हो,
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं।
ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,
जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो।
खुशनसीबी का मतलब मेरे दिल से पूछो,
दर्द भी कभी कभी
मीठा एहसास दे जाता है।
मतलबी दुनिया है नफरतों का कहर
साहब
दिखाती शहद है पिलाती जहर है
सब छोड़ गए बुरा नहीं लगा,
पर उन्हीं मतलबी लोगों के लिए
तुम छोड़ गए बहुत बुरा लगा।
इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है 😔
मुझे नफरत है
ऐसे लोगों से जो ,
साथ देने की
बात तो करते है पर ,
वक्त आने पर रंग बदल लेते है
जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया 😔
तुम मेरे हिस्से में उतने ही आए
जितनी एक हथेली के हिस्से में आती है बारिश..!!
है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक..!!
दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो..!!
जमाना बहुत खराब है जनाब
अब लोग मतलब के लिए
रिश्ते बनाने लगे हैं..!!
मुश्किल है जानना
असली और नकली का भेद,
स्वार्थ के रंग में रंगे
तो करना पड़ेगा खेद।
माना की आग नहीं थी
फेरे नहीं थे,
इसका ये मतलब नहीं की हम तेरे नहीं थे।
Matlabi log shayari 2 lines
यार क्या लेना है तुझे इस जमाने से,
आ गले लग जा यार किसी बहाने से।
हां है एक मतलबी
हम भी यार हमें,
तो सुकून मिलता है
तुझे देख जाने से।
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।
तेरी हर ख़ता कुबूल है
ऐसा कहना फिजूल है
हर इक जुड़ा है मतलब से यहा
इस दुनिया का यही उसूल है..!!
यूँ ना हर बात पे
जान हाज़िर कीजिये
लोग मतलबी है कही मांग ना बैठे।
मतलब है तो मतलब ही रखो
यूं दिखावा करके
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो..!!
लड़ना चाहता हूं अपनों से
पर सोचता हूं
जीत गया तो हार जाऊंगा।
मतलबी दौर चल रहा है इसलिए
ये सोचना छोड़ दीजिए की
बिना स्वार्थ लोग रिश्ता रखेंगे..!!
👊💔😓🌹🍵👟🔕✅😒
झूठे वादे करके
अक्सर मुकर जाते हैं
दुनिया के कुछ मतलबी लोग
मतलब के लिए सब कुछ छोड़ जाते हैं!!
खर्च कर दिया खुद को
कुछ मतलबी लोगों पर
जो हमेशा मेरे साथ हे
सिर्फ मतलब के लिए 😔
Matlabi Log Shayari in English
Jab tak zarurat thi tab tak yaar the, Jaise hi waqt badla, dosti ke saare rang badal gaye.
Matlabi hai ye duniya, yeh samajh gaya hoon main, Sabhi ko apne fayde se matlab hai, yeh jaan gaya hoon main.
Dost na samjha, dil ka haal, aur humne samjha unka matlabi pahel.
Apni zarurat ke waqt sabhi dosti karte hain, Jab unko humari zarurat na ho, toh sab kuch bhool jaate hain.
Dost nahi, yeh sab matlabi hain, Inki dosti bhi sirf faayde ki kahani hai.
Matlabi hain jo rishte, dil se nahi, paisa dikhane se karte hain pyar, Jab unse tum kuch maang lo, toh sab kuch ho jata hai bekaar.
Zindagi ke har mod pe matlabi log milte hain, Pehle toh saath chalte hain, phir apne raahein alag kar lete hain.
Zarurat padti hai toh sabko yaad karte hain, Agar aapke paas kuch na ho toh sabhi bhool jaate hain.
Dost sabhi the, par jab hum gir gaye, Matlabi doston ne humara saath chhod diya.
Matlabi logo ki duniya mein jo sach ka saath de, Wahi asli dosti ka haqdar hai.
और भी बेहतरीन शायरी आपके लिए:
Last Word:-
मुझे आशा है की हमारे द्वारा आप के साथ साझा की गई मतलबी लोग शायरी आप को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी अगर आप को पसंद आई है तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं। आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो और साथ में आप हमे कॉमेंट में यह भी बता सकते हो की आपको इन में से सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। अगर आप को मतलबी लोगो पर शायरी लिखना आता है तो आप उन्हे भी कॉमेंट में लिख सकते हो।