दोस्तों क्या आप भी किसीसे सच्चा प्यार करते है तो आपके लिए हमने बेस्ट Love Shayari in Hindi शेयर करी है यह सभी लव शायरी बहुत ही अच्छी और प्यार भारी है इसे आप अपनी प्रेमिका को भेज सकते है यह love shayari उन्हें जरूर पसंद आएगी.
दोस्तों प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है जिसे भी प्यार हो जाता है तो उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है, तो आशिक़ो यदि आपको अपने जीवनसाथी को भेजनें के लिए लव शायरी चाहिए तो आईये हमारे इस ब्लॉग मे आपका बहुत बहुत स्वागत है! आज हम आपके साथ आज तक की सबसे बेस्ट लव शायरी कलेक्शन शेयर करने जा रहे है इसमें आपको एक से बढ़के एक ब्यूटीफुल Love shayari मिलने वाली है साथ साथ आपको लव शायरी images भी मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड कर कर सकते है आईये बिना समय गवाएं इन सभी प्यारी लव शायरी को पढ़ते है।
Love Shayari in Hindi

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी.
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता.

जिंदगी की सारी मुश्किलों से
लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए
वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान.
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.

जी भर के देखना है तुम्हें
ढेर सारी बातें करनी हैं
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है.
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता.

कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा.
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने
तेरे मेरे बारे में वरना
इतनी बड़ी दुनिया में
तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती.

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम.
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है.
Romantic Love Shayari

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो.
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.

दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है.
पूरे दिन में सबसे ज्यादा खुशी
तब मिलती है जब
तुमसे मेरी बात होती है.

इश्क़ है या इबादत अब कुछ
समझ नही आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता.
अंजान बनकर मिले थे हम पर
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए.

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है
आधी तुझे मनाने से है.
आप और आपकी हर बात
हमारे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है.

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है.
तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं
मुझे लोग आज भी
तेरी क़सम दे कर मना लेते है.

Cute Love Shayari In Hindi

कहने में तो मेरा दिल एक है
लेकिन जिसको दिल दिया है
वह हजारों में एक है.
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो
नाराजगी हो सकती है
पर नफ़रत कभी नहीं.

मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है.
बहुत ही पसंद है मुझे दो काम
एक तुझसे बातें करना और
दूसरा तुम्हारी बातें करना.

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है.
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो
तुमसे यह दुनिया मुझे
खूबसूरत नजर आती है.

तुम्हे दिन में हजार बार याद करता हूं
मैं तुम्हे तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं.
इससे ज़्यादा तुझे और
कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी
मेरा दिल नहीं भरता.

आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा
दिखाई दे वो चेहरा हो तुम.
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम Jaan दे देंगे आपको पाने के लिये.
Love Hindi Shayari

प्यार के लिए दिल दिल के लिए तुम
तुम्हारे लिए हम और मेरे लिए तुम.
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए
तेरी एक अदा के सामने
मैं तुझे ख़ुदा कह गया
अपने ख़ुदा के सामने.
यूं तो बहुत कुछ मिला है
मुझे जमाने में
मगर इन सब में तेरा मिलना
कमाल ही है.
रख लो ना तुम मुझे अपने पास
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.
बस एक आख़िरी रस्म चल रही है
हमारे बीच 😘
एक दूसरे को याद तो करते है
लेकिन बात नहीं होती.
आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने की वजह भी है.
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए
रोके अपने आपको या होने दिया जाए.
कुछ तो जादू है तेरे नाम में
नाम सुनते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है.
गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है.
जिसको याद करने से
होठों पर Smile आ जाए
ऐसा एक खूबसूरत ख्याल हो तुम.
Love Shayari in Hindi 2 Line
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं.
तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले हम वो हैं
जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.
वो मेरी चाहत तो बन गए है
ना जाने हमसफर कब बनेंगे.
बड़े प्यारे होते है ऐसे रिश्ते जिन पर
कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो.
एक चाहत है मेरी कि
इक चाहने वाला ऐसा हो
जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो.
मिल नही पाते तो क्या हुआ
मोहब्बत तो तुमसे बेहिसाब करते हैं.
तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है
मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम.
जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना.
दुनिया को ख़ुशी चाहिए
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.
ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।
Love Shayari in Hindi With Emoji
मेरा पागल 😘 सा प्यार हो तुम 😍
मेरे इस दिल 💕 के इकलौते हकदार हो तुम.
तुम मेरी जिद 😍 नही जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन ❤ हो जो जरूरी हो.
फ़िक्र 🙂 तेरी है 😘 मुझे इसमें कोई शक नहीं ❤🔥
तुम्हे कोई और देखे 👀
किसी को ये 👉 हक़ नहीं.
तुम वो पल 😍 हो मेरा जिस पल ⌛ का
इंतजार 🤗 मुझे हर पल रहता है.
अपना ख्याल रखा करो Babu 🥰
माना की जिंदगी आपकी है
पर जान ❤ तो हमारी हो ना.
यूँ तो तमन्ना दिल ❤ में ना थी
लेकिन ना जाने
तुझे देख 🥰 कर
क्यों आशिक़ 😘 बन बैठे.
दिल में तेरी चाहत 💕 लबो पे तेरा नाम है 😘
तू मोहब्बत ❤👉 कर या ना कर
मेरी 💕👉 ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
अजीब 😅 सी मोहब्बत है मेरी भी ❤
लड़ते 🤗 भी तुमसे हैं 🙈
मरते भी तुम पर हैं 😘
तुझे हँसते 👩 हुए
जब 👉 भी देखता हूँ मैं 😍
तू ही दुनिया 🌎 है मेरी यही सोचता 😊 हूँ मैं.
प्यार कब 😘 हुआ कैसे 😍 हुआ
कुछ पता नही
😊 बस आपसे 💕 था
आपसे है 💕और आपसे ही रहेगा.
Hindi Love Shayari
सच्ची मोहब्बत मिलना भी
तकदीर होती है बहुत कम लोगों के
हाथों में ये लकीर होती है.
बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों
उसका गुस्सा खत्म नहीं होता
और मेरा Love ❤
कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो
मगर यू रूठा न करो हमसे Jaan 😍
तेरे ही ख्याल ही हैं जो हम सूने
रास्तों पर भी मुस्कुराते जाते हैं.
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे.
सुकून देता हैं तेरा मुझे ख़ैरियत से देखना
क्या फ़र्क पड़ता है तुम अपने हो या पराये.
जब जब किसी को चाहने का सवाल आया
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया.
उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं.
यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं.
जिससे मोहब्बत की जाती है
उसकी इज्जत मोहब्बत से ज्यादा की जाती है.
New Love shayari to impress boy
Jab se tumhe dekha hai, dil ka har pal tumhara hai,
Meri har dua mein, bas tumhara hi naam sada hai. 💖
Tumse milke meri zindagi mein kuch naya rang aaya hai,
Meri har khushi, ab tumhari wajah se hi to chhaya hai. 💕
Jitna sochti hoon tumhe, utna hi pyaar tumse barhta hai,
Dil ki har ek baat, bas tumse hi toh rishta hai. 💘
Tumhari muskaan mein jo magic hai, usse har gham bhool jaati hoon,
Meri duniya mein sirf tum ho, jo dil se pyaar karti hoon.😘
Jab se tum meri zindagi mein aaye ho, har pal khubsurat ho gaya hai,
Mera dil tumhare saath rehne ki har ek dua mein rang gaya hai.💖
Tum ho toh zindagi mein har pal ek khubsurat raasta hai,
Meri duniya ka har ek lamha tumhari muskaan ka saathi hai.💕
Har subah tumhare khayalon mein jeeti hoon,
Meri har raat tumhari yaadon mein sooti hoon. 🌙💖
Tumse milke lagta hai, jaise zindagi mein ek nayi roshni aayi ho,
Tumhare pyaar mein meri duniya mein khushiyan chhayi ho. ✨💕
Tumse pyaar karna meri kismat ki baat hai,
Har lamha tumhara hi sochna meri zindagi ki saath hai. 💘
Main khud ko tumhari duniya mein kho dena chahti hoon,
Meri har khushi tumse judti ho, aur tumhi se pyaar karna chahti hoon.💖
Best Love shayari to impress girl
Tumhari aankhon mein jo gehraai hai,
Woh samundar bhi sharmaye, tumse bhi zyada pyaari hai.💖🌊
Tum se milke sab kuch khoobsoorat ho gaya,
Meri zindagi ki har raah, bas tumse roshan ho gaya.🌟💕
Har pal tumhe apne saath chahte hain,
Tum ho mere sapno ki har ek chaahatein. 😘✨
Tumhari muskaan mein jo baat hai,
Woh zindagi ko sukoon aur khushiyan de jaati hai.😊💖
Tumse pyaar karna meri taqdeer ka hissa tha,
Ab tumhare bina mera har din adhura sa lagta hai.💫💘
Tum ho toh meri duniya mein rang hai,
Tumhari khushboo se har gham ko bhi dhoop milti hai.🌸💕
Tumse milke laga jaise khushiyan mere paas aayi,
Tumhari muskaan se meri zindagi naye rangon se saj gayi.😍🎨
Tumhara pyaar meri zindagi ka sabse khoobsurat hissa hai,
Meri duniya ab tumse hi roshan aur pyaari si hai.💖✨
Zindagi mein kuch bhi adhura nahi,
Jab se tum meri zindagi ka hissa ban gayi ho.💘🌸
Tumhare bina, kuch bhi adhoora sa lagta hai,
Meri har khushi ka raaz, tumhara saath hai.💕
यह भी पढ़े:
😎मेरा 😚style 💚और #✴attitude🔗 #🔥 💙ही #💜कुछ अलग है💋 ✊बराबरी 😈करने जाओगे 👊# #💕तो 👌बरबाद हो ✴जाओगे# 🔫
Final Thoughts
मुझे उम्मीद है कि आपको इस लेख में दी गई Love Shayari in Hindi बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको ये शायरी पसंद आई है, तो इसे अपने लाइफ पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें, ताकि आप उन्हें यह बता सकें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।