Best 100+ Gangster shayari | गैंगस्टर शायरी

कई लोग अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक गैंग बना लेते हैं। यह गैंग अक्सर अपने एटीट्यूड को दिखाने के लिए बनाई जाती है। इसके अलावा, दुश्मनों को डराना भी एक मकसद होता है।

जो लोग गैंग बनाते हैं, उन्हें गैंगस्टर शायरी बहुत पसंद आती है। ये शायरी वे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाते हैं। गैंगस्टर अपने और दोस्तों की तस्वीरों के साथ इन्हें साझा करना भी पसंद करते हैं।

आप इस लेख में Gangster Shayari सर्च करते हुए पहुंचे हैं। अगर आपको यह शायरी पसंद है, तो आप सही जगह आए हैं। हमने आपके लिए बेहतरीन गैंगस्टर शायरी स्टेटस साझा किए हैं।

यह शायरी उन सभी को भाएगी जो गैंगस्टर स्टाइल पसंद करते हैं। अपने सोशल मीडिया पर इन शायरी को साझा करना न भूलें। ये आपके एटीट्यूड को और भी शानदार बनाएंगी।

Gangster Shayari

gangster shayari 1

सुना है तुझमे बहूँत दम है,
चल देखते है आज तेरे सामने हम है !
💪💪💯💯

gangster shayari 2

दुश्मनी गलती से भी की !!
तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ !!

gangster shayari 3

बदमाशी छोड़ दी हमने
दुश्मन जानते हैं अभी भी
खौफ देख हमें बाप मानते हैं।

gangster shayari 4

हम ऐसा दिल रखते ही नहीं,
जो टूट जाये !😏💯

gangster shayari 5

सोच समझ कर बात कर छोटे,
हालत बुरे हैं दिमाग नहीं !

gangster shayari 6

नवाब हैं हम नवाब,
दुश्मन की शक्ल देखकर,
हम उसकी औकात बता देते हैं !

gangster shayari 7

पीठ पीछे कोई क्या भोंका है
घंटा फर्क नहीं पड़ता,
सामने सालो का मुंह तक
नहीं खुलता बस इतना ही काफी है!

gangster shayari 8

जिगर वाले का डर से
कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है,
जहां रास्ता नहीं होता!

गैंगस्टर शायरी २ लाइन

gangster shayari 9

खुदा सलामत रखे उन आँखों को,
इनमे आजकल हम चुभते बहुत है!

gangster shayari 10

गुलाम हूँ अपने घर के
संस्कारों का वरना,
तेरी औकात दिखाने का
हुनर मै भी रखता हूँ!

आपसे कुछ कहना था पर बोला नहीं,
मेरी औकात तो
यही है बस यही सच है!

जो बेहतर होते है
उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है
उनके नाम पर इनाम होता है।

मेरी हिम्मत को
परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का
रुख मोड़ चुका हु !

खुश रहो या खफा रहो,
हमसे दूर और दफा रहो

खुश रहो या खफा रहो
बस हमसे दूर और दफा रहो

दूसरों की मानोगे तो
मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे..!!

पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगें !

सब वक्त वक्त की बात है,
जब हमारा होगा,
तब तुम्हारा कोई नहीं होगा!!

पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो #चाटने लगें !

मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है..!!

हमसे दुश्मनी करोगे तो
बेटा अकाल मृत्यु मरोगे..!!

हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो !!
उसे भी सर झुका के
पानी पीना पड़ता हैं !!

मेरे भाई शेर को जगाना
और हमे सुलाना मित्र
किसी के बस की बात नही है
और हम वहाँ खड़े होते हैं
जहाँ पर मैटर बड़े होते हैं

बादशाह हो या मालिक
सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी
गुलामी हम नही करते

जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं

लड़की की हंसी और कुते की ख़ामोशी !!
पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए !!

Attitude उतना ही दिखाओ
जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें

सामने बोला करो,
पीठ पीछे तो कुत्ते भौंकते हैं !
🐈🦮🐕😏💯

ये मत सोचना की भूल गया होगा !
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ !

जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे

सबने हमें अपनी अपनी औकात दिखाई है,
अब औकात दिखाने की
बारी हमारी आई है।

जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ

मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है

तू कल भी दिल में थी
और आज भी है
बस कल तक favorite list मे थी
आज block list मे है

खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना

हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात है !!!

रूठे हुओ को मनाना
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही

नाम मिटाने की औकात नही
ओर मुझे मिटान चले हो तुम

तेरा घमंड ही
तुझे हरायेगा, मैं क्‍या हू
ये तुझे वक्‍त बताएगा

Gangster Status

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है !
🐆🐅🐆💪💯

बुरे काम हम करते नही,
और किसी के बाप से डरते नही !😏🙏

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
यह तो शुरुवात है
अभी पूरी कहानी बाकी है।

ज़रा सा वक़्त क्या बदला
नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी
वह भी सर उठाने लगे

हम समंदर हैं
हमें खामोश ही रहने दो
ज़रा मचल गये
तो शहर ले डूबेंगे

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर
BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने

लोग सब कुछ सीख जाते हैं,
बस तमीज नहीं सीख पाते !

गैंगस्टर शायरी स्टैटस

हमारी ताकत का
अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!💪😎

अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत

तुम दिमाग की बात करते हो
यहाँ दिल से भी
सर फिरा हूं मैं।

फर्क बहुत है
तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से
सीखा है और मैंने हालातो से

ऐसी कोई जगह नहीं
जहाँ मेरा खौफ नहीं
भीड़ा वही है मुझसे
जिसे अपनी लाइफ जीना का शौक नहीं..!!

प्यार से बात करोगे तो
प्यार ही पाओगे
अगर अकड़ के बात की तो
मेरी Block List में नज़र आओगे।

यह भी पढ़े:

Riste Shayari Status

Mood off Shayari

Last Word:-
मुझे आशा है की आपको हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई गैंगस्टर शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको इस लेख की शायरी पसंद आई है तो इस शायरी लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। इन शायरी वे लेख को आप अपनी गैंग के साथ भी शेयर कर सकते हो।

Leave a Comment