Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

दोस्तों, सुविचार पढ़ना सभी को पसंद है, खासकर छोटे सुविचार। छोटे सुविचार समझने में आसान होते हैं और कोई भी आसानी से उन्हें ग्रहण कर सकता है।

आज के इस लेख में हम आपके साथ कुछ छोटे सुविचार साझा कर रहे हैं। ये विचार आपको बेहद पसंद आएंगे। अगर आप भी सुविचार के शौकीन हैं, तो इन्हें जरूर पढ़ें।

मुझे लगता है कि आप इस लेख तक छोटे सुविचार खोजते हुए पहुंचे हैं। यहां आपको सही जगह मिली है। हमने बहुत अच्छे Chhote suvichar लिखे हैं।

इन छोटे सुविचारों को पढ़कर आप अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं। अगर आप इन्हें अपनाते हैं, तो आपकी जिंदगी बदल सकती है।

इन सभी सुविचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। आप इन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं। इस तरह, आप औरों के जीवन में भी बदलाव ला सकते हैं।

Chhote suvichar

chhote suvichar 1 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !

chhote suvichar 2 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं

chhote suvichar 3 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

दिखावे की दुनिया है साहब
जहां फ़ायदा दिखेगा वहां जाएगी !

chhote suvichar 4 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

मंदिरों में तो बस
शोर है. दुआओं की
गूंज तो अस्पतालों
से आती है

chhote suvichar 5 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के।

नए सुविचार

chhote suvichar 6 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

एक मर्द की खूबसूरती
उसका चेहरा नहीं
BANK BALANCE
होता हैं..!

chhote suvichar 7 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

कितने भी बड़े
क्यों ना हो जाओ हमेशा
हमें जमीन से जुड़े रहना चाहिए..!!

chhote suvichar 8 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

ब्याज भले ही दो प्रतिशत
ज्यादा देना पड़े,
पर अपनों से उधार कभी मत लेना..!!

chhote suvichar 9 Best 100+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote suvichar

मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है।

आदमी वो खतरनाक
नही जो ऊंचा बोलता है
खतरनाक वो है
जो कानों में बोलता है

गलती और गलत में
सिर्फ छोटा सा
फर्क है नियत का ।

इस दुनिया में
ज्यादातर पति,
पहले इश्क़ में हारे
हुए लड़के होते हैं

जिसके पास दूसरा
ऑप्शन 😌
हो वो आपका
कभी नही हो सकता

देर से आते हैं मुझे
लोग समझ में इस
बात से अक्सर मुझे
( नुकसान 🥲) हुआ है…

दौलत से आदमी को
जो सम्मान मिलता है,
वो उसका नहीं,
उसकी दौलत का सम्मान है।

किरदार कितना भी
साफ क्यों ना हो,
लोग वही सोचेंगे जो
उनके मन में होंगा

इस दुनिया में कुछ
टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है
एक दिन ।


खून के रिश्ते ही
खून ज़्यादा पीते है

किसी कच्चे रंग की
तरह लोग उतरने
लगे है दिल से

लगाव और घाव
जब ek ही, शख्स
से मिले,
तो दूरियां बेहतर है..

जिनसे घर के मसले
हल नहीं होते वो
आजकल
युवा नेता बने घूमते हैं

प्रश्न को अच्छे से
समझ लेना ही,
आधा उत्तर है।

कोई अगर आंख
बंद कर के भरोसा करे
तो, तो उसे ये अहसास
न दिलाना
की वो अंधा है ..!!

सुंदर औरत और
कमाऊ पुरुष के
अलावा यहाँ जो भी हैं
समाज उसे रद्दी
समझता हैं।

जो शराब, स्त्री और
संगीत से प्रेम नहीं करता,
वह जीवन भर
मूर्ख ही रहता हैं..

किसी के पास
रहना हो तो
थोड़ा दूर रहना
चाहिए..!!

सबको दिलासा देने
वाला शख्स अक्सर
अपने दुखों में
अकेला होता है

मृत्यु
का कारण
कोई रोग या दुर्घटना
नहीं बल्की जन्म है..

दुसरा मौका सबको
〰️〰️
मिलता है पहली बाज़ी
सबने हारी हुई होती है

महंगे जूते अक्सर
वही खरीदता है,
जिसके भाग्य में चलना
बहुत कम आता है

रिशवत लेने के बाद,
लोग पूरी ईमानदारी
से काम करते है।

वो मर्द फ़िर कभी
परेशान नहीं हुए,
जिनके हिस्से में
पसंदीदा स्त्री आई.

हिंदी छोटे सुविचार Motivational

दूसरो के व्यवहार को
अपने मन की शांति
नष्ट करने का
अधिकार न दें…!!

याद रखना तपने से दुनिया में आपकी
वैल्यू और बढ़ जाती है।

उस लकीर के लिये क्या रोना
जो भगवान ने हाथ पर
दी ही ना हो ।

टूटा हुआ भरोसा और बीता हुआ वक्त
जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आता..!!

अपने आँसू बचा
कर रखना पार्थ !
रोएँगे उसी दिन,
सफल होंगें जिस दिन

मतलबी इंसान की मीठी बोली दुश्मन की
तलवार से ज्यादा खतरनाक होती है।

वर्तमान कितना ही
सुखमय क्यूँ ना हो
परन्तु वह कभी भी
अतीत के घावों को
नही भर सकता

किसी का माथा
चूमना ही तो प्रेम है,
होंठ चूमना तो शारीरिक
संबंध हो जाता है।

औरत पैसे पर मरती है
ये बात वही मर्द
कहते हैं जिनके पास
पैसा नहीं है

एक लंबी जबान .
इंसान
को छोटा कर देती है!

इंसान ने झूठ तब
सीखा जब उसे
सच की सज़ा मिली !

कोई कहता नहीं था
लौट आओ के
हम पैसे ही इतने भेजते थे

स्कूल छोटे सुविचार

अगर प्रेम तुम्हें
पागल ना बना दे,
तो समझना प्रेम
हुआ ही नहीं

हँस के गुज़ार लेता हूँ
मैं दिन अपना…
ख़ुद से तो मैं शाम के
बाद मिलता हूँ..!

इतना तो बच्चों के
डॉयपर लीक नहीं होते
जितना सरकारी
नौकरी की तैयारी करने
वाले बच्चों के पेपर
लीक हो रहे हैं

परीक्षा देने जाओ तो
पता चलता है,
रास्ते में कितने मंदिर है !
बेमतलब लोग
भगवान को याद
नही करते..!

लेनदार आ गए हैं
अंदर तक
पैर बाहर गए थे
चादर से

जात देख कर शादी
करने वाले लोग,
खून की बॉटल किसी
से भी ले लेते है..!!

अपने मन की किताब
ऐसे व्यक्ति के पास ही
खोलना, जो पढ़ने के
बाद आपको समझ सकें..!!

. इतने भी अच्छे मत
बनो की You
Deserve Better
सुनना पड़े

बहुत छोटे सुविचार

आग अपने ही लगाते हैं
जिंदगी को भी
लाश को भी…

इस दुनिया में रिश्तेदार
कम और
नारद मुनि ज्यादा हैं !

यदि मन में बैर है
तो मंदिर मस्जिद
गुरुद्वारा जाना
सिर्फ एक सैर है !

प्रेम ले आता है
खुद कैलाश तक,,
वरना महलों का सुख
कौन तजता है।

अखरोट 🥥
🫥🫥🫥
“ईश्वर अखरोट
देता है, लेकिन
फोड़कर नहीं।”

बर्बाद 😟
💿💿💿
तेज औरत और
धीमा घोड़ा आपकी
जिंदगी बर्बाद कर देंगे

बेस्ट छोटे सुविचार

क्रोध 😡
〰️〰️〰️
प्रत्येक भय एक
समय के बाद
क्रोध बन जाता है

होशियार होना अच्छी बात है
लेकिन दूसरों को
मूर्ख समझना
सबसे बड़ी बेवकूफी है।

हार को भी सहना सीखिए क्योंकि हर
रास्ते पर
जीत नहीं लिखी होती है।

भरोसे में इतने
अंधे भी न बनो कि पास
वाले का असली
रंग ही न दिखाई दे ।

सिर्फ़ चाहने से
कुछ नहीं होता भूख होनी
चाहिए किसी चीज को पाने के लिए।

और भी बेहतरीन सुविचार आपके लिए:

आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार

महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

पढ़ाई के लिए सुविचार

Last Word:-
मुझे आशा है की आपको हमारे द्वारा आपके साथ साझा किए गए छोटे सुविचार पसंद आए होंगे। अगर आपको यह सुविचार लेख पसंद आया है तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो। जिस से हमे भी मोटिवेशन मिलेगा और हम आप के लिए ऐसे ही नए नए लेख लिखते रहेंगे। आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।

Leave a comment