Best 100+ Smile shayari in hindi | क्यूट स्माइल शायरी

चेहरे पर मुस्कान सभी को पसंद होती है इसी मुस्कान को अंग्रेजी में स्माइल कहते हैं। लड़कियों की क्यूट स्माइल लड़कों को बहुत ही ज्यादा पसंद होती है। इसी स्माइल के लड़के दीवाने होते है। स्माइल वाला चेहरा काफी खूबसूरत लगता है। लड़कियों की खूबसूरती का राज उनकी स्माइल भी होती है जब भी वह स्माइल करती है तो उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

मुझे लगता है कि आप भी इस लेख में स्माइल शायरी सर्च करते हुए ही पहुंचे हो। हमने आपके साथ इस लेख के माध्यम से बहुत ही अच्छी स्माइल शायरी साझा की है। इन स्माइल शायरी में आपको क्यूट स्माइल शायरी, मीठी मुस्कान शायरी, Smile Shayari For Boy, Smile Shayari For girl आदि भी दी गई है। यह स्माइल शायरी इंस्टाग्राम चलाने वाले यूजर्स के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है वह इस स्माइल शायरी को अपने Instagram Story में शेयर कर सकते है। इसी के साथ वह इस स्माइल शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते है और अपने चाहने वालो को दिखा सकते है। अगर आप भी चेहरे पर मुस्कान रखते है तो आप को भी यह स्माइल शायरी बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।

Smile shayari

1005412

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे
किसी में दम नहीं।

2005412

थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है !!

3005412

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो
मुझे इसी बात का अभिमान है।

4005412

ना पैसा लगता है
ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

5005412

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी
नजर आने लगे हो

6005412

सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी
मुस्कुराहट ही काफी है

7005412

जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !!

8005412

मुस्कान के सिवा
कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है
तेरी मायूसी देखकर

9005412

आपकी मुस्कुराहट
आपको एक सकारात्मक माहौल देगी
जो लोगों को आपके
आस-पास सहज महसूस कराएगी..!!!

10005412

मुसीबत की घड़ी में भी मुस्कुराना चाहिए,
खुशियों को अपनों के साथ बांटना चाहिए।

11005412

जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान
हर पल दिल को बहलाती है।

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी
चाहिये क्योंकि एक “स्माइल” से
फोटो अच्छी आ सकती तो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत हो सकती हैं।

क्यूट स्माइल शायरी girl

“मुस्कुराओ…….
क्योंकि यह मनुष्य होने की
पहली शर्त है
एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है..!!!”

जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,
नजर अंदाज करो !

हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।

लफ्ज कम पड़ जाएंगे
तेरी मुस्कान के लिए,
हम भी आतुर है
फिर से तुझे देखने के लिए।

गम आए, तो
उसे मुस्कान से छुपा देना,
रोज यूं ही बेवहज मुस्कुरा देना।

कोमल-सा शरीर है,
प्यारी-सी मुस्कान है,
दिखने में नन्ही है,
पर यह सबकी जान है।

क्यूट स्माइल शायरी boy

हर दर्द का इलाज
दवा खाने में नहीं मिलता साहब,
कुछ मर्ज़ तो मुस्कुराहट के
मोहताज़ होते हैं।

मुस्कुरा के जो हर गम भुला देते हैं,
ईश्वर भी उनको जीने की
कई राह दिखा देते हैं।

कभी-कभी आपकी मुस्कान किसी को,
जीने की वजह दे देती है।

मुस्कुराहट के साथ-साथ ही,
हम अपने हर काम को
आसानी से कर सकते है।

मुस्कुराने से हमारा कोई,
समय खर्च नहीं होता।

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे
जीने की चाहत होनी चाहिये गम
खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

तेरी मुस्कान को
देखने का सुरूर ऐसा चढ़ा,
पूरे दिन देखते रहे
फिर भी समय कम पड़ा।

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले
वह सबसे सुंदर होता है।।

स्माइल शायरी हिंदी attitude

“ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो
ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी।”

बहुत महंगी होती है वह मुस्कुराहट,
जो हजार दिलों को तोड़ के मिले।

हंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ।।

Smile Shayari 2 Line

गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले
वह सबसे सुंदर होता है।

“जिन्हें अपना काम
करने में मज़ा आता है,
उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों में दिखती है।”

ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!

“मुस्कुराहट दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी दुनिया
वैसे ही परेशान है I”

हार कर भी मुस्कुराना ही
तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही
दुनिया की रीत है।

एक मुस्कान कठोर दिल को भी
पिघला सकती है,
बैरियों से हंसकर बात करने पर
उन्हें भी अपना बना सकती है।

स्माइल शायरी हिंदी short

तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है,
जब तुम्हारे चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है।

जिंदगी का तो बस काम है सताना
हम वो शख्स हैं
जिनका काम है मुस्कुराना !

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए !

“मुस्कुराए, क्योंकि
आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का
कारण बन सकती हैं..!!!”

पानी की शीतलता की
तरह मुस्कान है तेरी,
देखकर इसे बूझ जाती है
बेचैनी की प्यास मेरी।

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै
अब तो तुम
मेरी मुस्कुराहट मे भी
नजर आने लगे हो !

ज़िन्दगी_में सदा ☺️ मुस्कुराते रहिये,
दिल मिले न_मैले #हाथ मिलाते रहिये।

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए।

जनाब वजह यूँ तो कई है
गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है
उसमे मुस्कुराने की।

स्माइल शायरी हिंदी two line

“खुशी का कोई मोल नही होता
ये तो होठो की गुलाम होती है”

“मुस्कुराने की वजह होनी चाहिए
हर दिल मे मुस्कान होना चाहिए”

“मुस्कुराहत मे जीने वाला व्यक्ति
हालत से कभी नही मारा जाता”

“मन को स्थिर रखने के लिए
मुस्कान जरूरी है”

“किसी व्यक्ति के गुस्सा का
समाधान मुस्कान है”

“दर्द मे मुस्कुराना एक योग्य
व्यक्ति का परिचय है”

“मुस्कुराहट इंसान के सौंदर्य को
बढाती है”

Love स्माइल शायरी

“किसी के जीवन मे
मुस्कुराहट का कारण बनों
यही कोशिश तुम्हारी जीत होगी”

वो मुझसे दूर रहकर,
अगर खुश है तो
खुश रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है।

सीख ली जिसने अदा
गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की !

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे
किसी में दम नहीं।

कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर,
जीने का हुनर रखते हैं!

Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई स्माइल शायरी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं कि इन स्माइल शायरियो में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। अगर आपको भी स्माइल शायरी लिखना आता है तो आप उसे कॉमेंट में लिख सकते हो।

Leave a Comment