120+ Mahadev shayari in hindi | महादेव शायरी हिंदी (2024)

दोस्तों आज मे आपके लिए लेकर आया हु महादेव शायरी 2 line, mahadev shayari in hindi & attitude mahadev shayari status quotes जो आपको बहुत पसंद आने वाले है। अगर आप भी मेरी तरह महादेव के भक्त है और आपको mahadev ki shayari चाहिए तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें आपको बहुत सारी बेस्ट महादेव शायरी मिलने वाली है और इसे आप कॉपी करके Instagram, Facebook, Whatsapp शेयर कर सकते है।

Mahadev shayari in hindi 2024

mahadev shayari in hindi 1

महादेव की भक्ति में खो कर देखो
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा…!

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है…!

मोहब्बत का तो पता नही पर दिल लगी
सिर्फ महाकाल से है जय श्री महाकाल…!

बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे महादेव पर विश्वाश है…!

mahadev shayari in hindi 2

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण मे…!

मैं जानता हूँ अपनें महाकाल को
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।

 

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर
मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना है…!

महाकाल के भक्त है इसलिये भोले बनकर रहते है
पर याद रखना जरुरत पड़ने पर तांडव भी करना जानते है…!

महादेव शायरी हिंदी attitude

mahadev shayari in hindi 3

शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है
हालात कैसे भी हो पर
जुबां पर हमेशा महादेव का नाम रखते है…!

जब तेरे कर्मो में सुधार होगा
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा…!

सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु
में महाकाल का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.

डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मैं भगत हूँ महाकाल का…!

mahadev shayari in hindi 4

अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,
जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था !

ना जीने की ख़ुशी ना मौत का दुख
जब तक है इस शरीर में दम महादेव के भक्त रहेंगे हम…!

मोहब्बत का तो पता नही पर
दिल लगी सिर्फ महाँकाल से है…!

जिंदगी में बहुत कष्ट है फिर भी हम
महाकाल का नाम लेकर मस्त है…!

महादेव शायरी हिंदी love 2 line

mahadev shayari in hindi 5

तेरे इलावा कौन समा सकता है मेरे दिल में
आत्मा भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में मेरे महादेव…!

क्या खाक मजा है जीने में
जब तक महादेव न बसे सीने में…!

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महादेव के नशे में चूर रहता हूँ…!

चल रहा हूँ धूप में तो महादेव तेरी छाया हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं…!

गरीब को किया दान और मुह से निकला
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता…!

जिस समस्या का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय…!

जो सुकून नहीं पूरे संसार में
वो सुकून है महाकाल के दरबार में…!

बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है
जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है…!

यह भी पढ़े:

कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

मिस यू शायरी

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

सक्सेस मोटिवेशनल शायरी

Mahadev ki shayari in hindi

उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल
जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हुँ…!

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का…!

महाकाल की भक्ति में वह शक्ति है
जिससे उजड़ी हुई दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं…!

बड़ी बरकत है महाकाल तेरी
भक्ति में जब से की है कोई
दुःख दर्द ही नहीं होता…!

मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद…!

मैं सिर्फ आपका हो जाऊं
हे महाकाल इतना मजबूर कर दे…!

हैसियत मेरी छोटी है
मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊँ
क्योंकि साथ मेरे भोले बाबा है…!

जब जमाना मुश्किल में डाल देता है
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है…!

Mahadev status quotes

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ…!

हंस के पि जाऊ भांग का प्याला
मुझे क्या फ़िक्र है
जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला…!

कौन कहता है india में फॉग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है…!

मृत्यु का भय उनको है
जिनके कर्मो में दाग है
हम महादेव के भक्त है
हमारे खून में ही आग है.

मेरे महादेव कहते हैं दोस्ती भी एक रिश्ता है
जो निभा दे वही फरिश्ता है…!

जीवन में सबसे ज्यादा सुख
महाकाल की नगरी उज्जैन आने के बाद मिलता है…!

झोली उनकी खुशियों से भर जाती है
जिनके दिल में शिव शक्ति बस जाती है…!

हम महाकाल के दिवाने है
तान के सीना चलते है
ये महाकाल का जंगल है
जहाँ शेर दंगल करते है…!

Har har mahadev shayari in hindi

पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है…!

जब फितरत में नशा महादेव का हो
तो रूतबे में गुरूर होना लाजमी है…!

महाकाल का भक्त हु भैया
ज्यादा इज्जत देने की आदत नही है…!

जीत का तो पता नहीं मगर मेरा
महादेव बैठा है हारने तो देगा नहीं…!

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में
तब खो जाता हूँ मेरे महादेव की मस्ती में…!

जीता हूं शान से,
महादेव तेरे नाम से.

कई आए और चले गए छोड़ कर
भोले तू आज भी खड़ा मेरे साथ हर मोड़ पर…!

समस्या बड़ी है पर
अपने साथ महादेव खड़े हैं…!

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Mahadev shayari in hindi आपको जरूर पसंद आयी होंगी अगर आपको और भी महादेव शायरी चाहिए तो आप कमेंट करें या हमें कांटेक्ट करें आगे वाले पोस्ट मे आपके लिए और भी नयी शायरी लिखेंगे.

Leave a Comment