New 100+ Mood off Shayari | मूड ऑफ शायरी

जब हम अकेला या दुःखी महसूस करते हैं, तो हमारा मूड खराब हो जाता है। इसे हम “Mood off” कहते हैं। मूड को हिंदी में मनोदशा कहते हैं, जो हमारे मन की स्थिति को दर्शाता है।

मूड ऑफ होने के कई कारण हो सकते हैं। कभी-कभी किसी का दिल टूटने से या किसी के द्वारा दुख पहुंचाने से भी ऐसा होता है। जब कोई हमें परेशान करता है, तो हमारा मूड और बिगड़ जाता है।

इंसान का मूड अक्सर बदलता रहता है। जब हम खुश होते हैं, तो मूड अच्छा होता है। वहीं, दुखी होने पर मूड खराब हो जाता है।

आज के लेख में हम आपके लिए कुछ Mood off Shayari साझा कर रहे हैं। अगर आपका मूड भी खराब है, तो ये शायरी आपको ज़रूर पसंद आएगी।

इन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाना न भूलें। इससे आपके दोस्तों को पता चलेगा कि इस समय आपका मूड ऑफ है।

Mood off Shayari

mood off shayari 1

बातें तो हजार है
लेकिन करें किसके साथ😔।
Mood off 😞

mood off shayari 2

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही
दिखा दिया🖤🥀🖤।

mood off shayari 3

चाहते हैं वो हर रोज़
नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज़ इक
नई सूरत दे दे।

mood off shayari 4

लोग हत्या होते देख लेते हैं,
प्रेम होते नहीं देख पाते…!!
Mood off 😔

mood off shayari 5

होती है परेशानियां कुछ और भी…
हर उदास शख्स का मसला इश्क नहीं होता!! 💯🙃।

mood off shayari 6

जरूरी नहीं है
कुछ गलत होने से ही दुःख मिले
हद से ज्यादा अच्छा होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है 🖤🥀
Mood off 😔

मूड ऑफ शायरी फोटो

mood off shayari 7

मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना… .
लोग मुझे दर्द देकर भी
मुस्कुरा न सके…
Mood off 😔

mood off shayari 8

के बडे महेंगे थे
अब सस्ते में नहीं आयेंगे
और जा..
आज के बाद तेरे
रस्ते में नहीं आयेंगे !!
Mood off 😔

mood off shayari 9

झुकी आंखों का दर्द नही दिखा
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी !!
Mood off 😔

mood off shayari 10

कोई जा के पता करो यारों
कौन लिखता है भाग्य लड़कों का😥
Mood off 😔

ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा।
✌️

ना आंखों से छलकते है ना
कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही
अंदर पनपते हैं __ll
💔🔥 Mood off 😭

बात ये नहीं हैं की
अब उनसे बात नहीं होती,
बात ये हैं की उन पर बातें कोई असर नहीं करती।

यह कलयुग है जनाब
यहां कसम खाने वाला नहीं..
शराब पीने वाला सच बोलते हैं..।

वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी
Mood off 😔 ✍️

कितनी हिम्मत होगी उस में…
जो शख्स पंखे को वो बस देखता ही रहा……!!🥀🥺।

धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे….
ग़म नहीं तो हम ही सही 💔
मूड 📴

ये जो बिछड़े हों तुम जल्दीबाजी में…🙂
यार तुम नाराज भी तो हो सकते थे..!!!💔🥺🥀।

वक्त सा था वो कभी
मिला ही नहीं💔।
Mood off 😔

जो होता है
अच्छे के लिये होता है पर
ये अच्छा हमारे साथ कभी नहीं होता😬।
Mood off 😔😔😔😔😔😔

जीवन की एक हार भी बदनाम होती है ….
नहीं यकीन तो खरगोश से पूछ लो…!

👉पानी अगर शान्त हो तो🤨
गहराई से मजाक नहीं करते!!💔🖤।

काश कोई हमसे भी कहता
“क्यों परेशान हो, मैं हूं ना तुम्हारे साथ”

तुम्हारी तस्वीर से गिला हैं मुझे…
ये मुझ से बात क्यों नहीं करती..!!!🥺🥺

हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं
अच्छे होते तो दुनिया जीने
कहां देती….

कौन अपना कौन पराया
बुरे वक्त ने सब बताया😓।

आप बुलाए
हम ना आए
ऐसे तो हालात नहीं..
एक जरा सा दिल टूटा है
और तो कोई बात नहीं…!!!💔🥀🥺

वो तो हुस्न पर मर मिटने वाले है… .
उन्हे सादगी से क्या फरक पडेगा… .

बड़े अजीब लोग है दुनिया में,
बदल कर जिंदगी एक दिन खुद भी बदल जाते है…….‼️

यह भी पढ़े:

बुरा वक्त शायरी

खराब किस्मत शायरी

जिगरी दोस्त शायरी

जख्मी ब्रेकअप शायरी

Mood off Shayari 2 line

दर्द हमने संभाला है, आँसू हमने बहाए हैं
जो अपने हुआ करते थे, अब वो पराये हैं।

तन्हाई सौ गुना बेहतर है
झूठे वादों से झूठे लोगों से।

वो कहती थी तुम्हारे बाद भी
सिर्फ तुम्हारी हूंगी वो मेरे होते
हुए भी किसी और की हो गई🖤🥀🖤।

बदल जाते हैं
वो लोग वक्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए!!

जाने क्या हादसा है होने को
दिल बहुत कर रहा है रोने को
Mood off 😔😔

अब खुशियां कम हैं, गम कम नहीं
यहां दवाएं कम हैं, जख्म कम नहीं।

गलत इंसान हूं मैं😑
अच्छे लोगों के बीच फस गया।

अब किससे कहें रिश्तों का दर्द अपना
सभी के पास तो मौजूद है मर्ज अपना।

वो एक सबक था ज़िन्दगी का ,,,,
मुझे लगा #_ इश्क़ हैं …!!!
Mood off 😔

धोखा हमेशा वही देता है
जो धोखे से पैदा हुआ होता है।

ये रातें, सिसक कर रह जाती हैं
जब कुछ यादें टूटकर रुलाती हैं।

भूल गए हैं
कुछ लोग हमे इस तरह
यकीन मानो यकीन ही नहीं आता😓।

आपके तो बिखरे हुये सिर्फ बाल है
हमारी तो ज़िन्दगी का वो हाल है🥺
Mood off 😔

उदास कर गई
आज की शाम भी मुझे
जैसे भुला रहा हो कोई आहिस्ता-आहिस्ता।

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं।

कैसे अपने कैसे यार सब के सब निकले गद्दार😏
Mood off 😔😔😔

Love मूड ऑफ शायरी स्टेटस

जो खुद वफा नही निभा सकें ,
उन्होंने इल्जाम लगाया है मुझपे बेवफाई का।

उम्मीद दर्द देती है….!!
और दर्द असलियत से रूबरू कराती है…!!!
🙂‍↕🙂‍↔।

मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!

उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है,
पहले मूड के देखते थे,
और अब देख के मूड जाते है!

कौन सा जख्म था
जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !

कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!

जो भी हमसे नाराज हुए
हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया!

कितना और बदलू खुद को
जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा
मुझमे बाकी रहने दे!

किसी के जाने से
दिल का दर्द तो कम नहीं होता,
वो कौन होता है
जो बिना बात ले रुला देता है!

बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे
हम पर ना रोना कोई!

कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो
इंसान रंग बदलता है।

तन्हाई के लम्हों में हम रोते हैं,
खुद को खोने का दर्द
हमें जीने नहीं देता।

ज़िंदगी की दास्तानें हमें रुला देती हैं,
जब तन्हाई की छाया में हम खुद को पाते हैं।

रुलाने के लिए ख्वाब बहुत हैं,
जब तन्हाई के संग हम रोते हैं।

ख्वाबों की दुनिया से
हमने विदाई ली हैं,
अब तन्हाई में रो रोकर
हमने रो ली हैं।

दर्द भरे गीत हम गाते हैं,
जब तन्हाई के लम्हों में
याद वो आते हैं।

खुद को खोने का
अहसास हमें हो गया हैं,
तन्हाई में ही खुद को ढला दिया हैं।

ज़िंदगी की राहों में छोड़कर हमने खुद को,
अब तन्हाई में रो रोकर वो यादें जीते हैं।

रुलाने वाली यादें भी हैं हमारे पास,
जब तन्हाई में हम
उनकी याद में रोते हैं।

पता है लाश पानी पर
क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए !!

वो क्या रोएगी मेरे दर्द पे
जिसका दिल
फ़िदा है दुनिया के हर मर्द पे!

मै जिंदगी गिरवी रख दूंगा,
तू सिर्फ कीमत बता मुस्कुराने की!

अगर रिश्ते उलझ गए ,
तो मिलकर सुलझा लेना।
अगर वो अकेला हो जाये,
तो तुम हमेशा उसका साथ देना।

मोहब्बत नहीं थी तो
एक बार समझाया होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशो को इश्क समझ बैठा!

वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर
अक्सर मायूस हो जाता है,
शायद,
उसे भी एहसास हो गया है की
वो मेरी क़िस्मत मे नही है.

हमसे मत पूछो
जिंदगी के बारे मे..
अजनबी क्या जाने
अजनबी के बारे मे..
💔💔😒💔💔

Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई मूड ऑफ शायरी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर मूड ऑफ शायरी आपको पसंद आई है तो इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर लगाएं वह हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि इनमें से आपको सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। अगर आपको भी मूड ऑफ शायरी लिखना आता है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो वह इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्त भी मूड ऑफ शायरी का आनंद उठा सके।

Leave a Comment